'सबसे ज्यादा MLA हमारे पक्ष में थे', CM पद की तनातनी के बीच पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का VIDEO वायरल

Punjab Election: वीडियो में सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के कथित दावे ने राज्य में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अभियान को नई दिशा में मोड़ दिया है. वायरल हो रहे वीडियो में जाखड़, जिन्हें कांग्रेस की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है, यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं है और "भगवान जो करता है, सही करता है."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Sunil Jakhar:: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
चंडीगढ़:

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है  कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद अधिकांश विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन दिया था. उनका कथित वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है, जब राज्य में दो हफ्ते बाद वोटिंग होनी है और मुख्यमंत्री के दावेदारी पर कांग्रेस के अंदरखाने भारी खींचतान चल रही है.

वीडियो में जाखड़ के कथित दावे ने राज्य में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अभियान को नई दिशा में मोड़ दिया है. वायरल हो रहे वीडियो में जाखड़, जिन्हें कांग्रेस की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है, यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं है और "भगवान जो करता है, सही करता है."

जाखड़ ने कहा कि जब पार्टी के भीतर कलह के बाद अमरिंदर सिंह को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था, तब अधिकांश विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम पर सहमति दी थी. जाखड़ वीडियो में कह रहे हैं, ''46 विधायकों ने मुझे वोट दिया था, 16 ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को, 12 ने परनीत कौर को, 6 ने नवजोत सिंह सिद्धू को और 2 विधायकों ने (चरणजीत सिंह) चन्नी को वोट दिया था.''

'सत श्री अकाल जी...' : पंजाब में CM चेहरे के चुनाव के लिए कांग्रेस टेली पोल से जनता से मांग रही राय

कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी का नाम शीर्ष पद के लिए घोषित करने से पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा को व्यापक रूप से नया मुख्यमंत्री मान लिया गया था. बता दें कि जाखड़ इससे पहले पंजाब दौरे पर की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की आलोचना की थी.

इधर, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे चन्नी नवजोत सिंह सिद्धू के बिल्कुल विपरीत, खुद को एक सुलभ मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. सिद्धू ही उनके खिलाफ चुनौती के रूप में एक प्रमुख चेहरा हैं, जिन्होंने अक्सर राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है.

Advertisement

अकाली दल के मजीठिया ने कबूल की नवजोत सिंह सिद्धू की चुनौती, लड़ेंगे उनके ही खिलाफ चुनाव

चुनावी राज्य के अपने हालिया दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी जल्द ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा करेगी, और कहा था कि   "दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते, केवल एक ही ऐसा कर सकता है." उधर, सिद्धू ने कहा था कि वह "एक अनुशासित सैनिक की तरह" राहुल गांधी के फैसले का पालन करेंगे. 

वीडियो: BJP ने उम्मीदवारों की नौंवी लिस्ट की जारी, सांसद रीता बहुगुणा के बेटे को नहीं मिला टिकट

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह मुक्त भारत, बच्चों के लिए न्यायसंगत अधिकार | NDTV India