पंजाब पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई DSP के मर्डर की गुत्थी, ऑटो ड्राइवर ने उन्हीं की सर्विस पिस्टल से मारी थी गोली

एक पुलिस अधिकारी जुगल किशोर जब ड्यूटी से घर लौट रहे थे तो उन्हें नहर के पास देओल का शव दिखा. इसके बाद किशोर ने अपने सहयोगियों को कॉल किया और इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पंजाब पुलिस के अधिकारी दलबीर सिंह देयोल की एक ऑटोरिक्शा चालक ने गोली मारकर हत्या कर दी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब में डीएसपी दलबीर सिंह देओल की हत्या
सीसीटीवी से हुआ हत्याकांड का खुलासा
ऑटोरिक्शा ड्राइवर की गिरफ्तारी

चंडीगढ़: जालंधर पुलिस ने एक पुलिस अधिकारी के मर्डर की गुत्थी 48 घंटों के भीतर सुलझा ली. जिस पुलिस अधिकारी की हत्या की गई है, वह वेटलिफ्टिंग में अर्जुन पुरस्कार विजेता भी थे. डीएसपी दलबीर सिंह देओल बुधवार को रहस्यमय परिस्थितियों में जालंधर में मृत पाए गए थे. पुलिस अधिकारी के मर्डर की गुत्थी एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद सुलझी, उसी ने घर छोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस अधिकारी को गोली मार दी थी.

नहर के पास मिला शव
एक पुलिस अधिकारी जुगल किशोर जब ड्यूटी से घर लौट रहे थे तो उन्हें नहर के पास देओल का शव दिखा. इसके बाद किशोर ने अपने सहयोगियों को कॉल किया और इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी. 

CCTV से मिला सुराग
पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक में देओल को ऑटोरिक्शा लेते हुए देखा गया. पुलिस ने ऑटोरिक्शा के नंबर नोट किए और कई सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ऑटोरिक्शा को ढूंढ़ निकाला. पुलिस ने नहर के पास के क्षेत्र में एक्टिव मोबाइल सिग्नल चेक किए. आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है, जिसने पुलिस अधिकारी की उसी की सर्विस पिस्टल से गोली मारी दी थी. शव के पास ही पिस्टल मिली थी. 

Advertisement

जालंधर पुलिस प्रमुख स्पवन शर्मा ने कहा, "हमें दलबीर सिंह देओल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव जालंधर से 6-7 किमी दूर मिला है. इस मामले में एक ऑटोरिक्शा चालक विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है."

Advertisement

ड्रग्स लेता था आरोपी
ड्रग्स की लत से ग्रस्त ड्राइवर ने पुलिस अधिकारी को उनके गांव तक छोड़ने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. बहस के बीच, ऑटो ड्राइवर विजय ने देओल से सर्विस पिस्तौल छीन ली और उनके सिर पर गोली मार दी.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने पहले इसे हिट एंड रन का मामला बताया था, लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यह मर्डर का मामला निकला.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
पंजाब पुलिस ने किया खुलासा, पूर्व वेटलिफ्टर वरिष्ठ पुलिस अफसर की गोली मारकर क्यों की गई हत्या

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Bhopal Rape Case | Canada Election 2025