पंजाब (Punjab) में चोरी का एक बड़ा ही अजीब वाक्या सामने आया है. यहां एक हेड कांस्टेबल अंडे चुराता हुआ कैमरे में कैद हो गया. मामला चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब शहर (Fatehgarh Sahib Police Video) का है. आरोपी कांस्टेबल की पहचान प्रीतपाल सिंह के तौर पर की गई है. वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने प्रीतपाल को निलंबित कर दिया.
पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की वर्दी पहने प्रीतपाल सिंह व्यस्त सड़क के किनारे खड़ी रिक्शा गाड़ी में रखे अंडे चुरा रहा है. गाड़ी मालिक वहां नहीं है. प्रीतपाल लोगों की नजरों से बचते हुए दो बार रेहड़ी से अंडे उठाकर अपनी पैंट की जेब में रखता दिखाई दे रहा है.
किनारे खड़े किसी शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो वायरल होते हुए पंजाब पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने प्रीतपाल को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए.
पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'फतेहगढ़ साहिब पुलिस के प्रीतपाल सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेहड़ी मालिक की गैर-मौजूदगी में रेहड़ी से अंडे चुराते हुए नजर आ रहे हैं. वह अंडे यूनिफॉर्म की जेब में रखते हुए दिख रहे हैं. उन्हें निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है.'
VIDEO: हरियाणा : चोर ने वापस लौटाईं कोरोना की वैक्सीन