ISI से संपर्क, ज्योति-दानिश से भी लिंक... जासूसी के आरोप में जसबीर सिंह केस में 5 चौंकाने वाले खुलासे

जसबीर ने दानिश के न्योते पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी. उसने तीन मौकों (2020, 2021, 2024) में पाकिस्तान की यात्रा की. उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पाकिस्तान के कई नंबर थे, जिसकी अब विस्तार से फॉरेंसिक जांच हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पंजाब पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले जसबीर सिंह को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, जसबीर सिंह कई बार पाकिस्तान जा चुका है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में रहा है. इस मामले में अभी कई एंगल से जांच जारी है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जसबीर सिंह ने किस तरह की जानकारी आईएसआई के साथ साझा की और इसके पीछे का मकसद क्या था?

'आईएसआई के संपर्क में रहा...'

FIR के मुताबिक जसबीर सिंह रूपनगर में एक यूट्यूब ब्लॉगर है और जान महल नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है. वह कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में रहा है. वह अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर आईएसआई के इशारे पर भारत में हो रही गतिविधियों पर जासूसी करता है.

पुलिस के FIR के मुताबिक उसने भारतीय सेना की मूवमेंट की जानकारी भी आईएसआई को दी थी. इसके अलावा वह कई पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में भी है.

अब विस्तार से फॉरेंसिक जांच

जानकारी यह भी है कि जसबीर ने दानिश के न्योते पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी. उसने तीन मौकों (2020, 2021, 2024) में पाकिस्तान की यात्रा की. उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पाकिस्तान के कई नंबर थे, जिसकी अब विस्तार से फॉरेंसिक जांच हो रही है.

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने क्या बताया? 

पंजाब पुलिस के डीजीपी के मुताबिक जसबीर सिंह, जो 'जान महल' नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है, उसका संबंध आतंक समर्थित जासूसी नेटवर्क के पीआईओ शाकिर उर्फ जुट्ट रंधावा से पाया गया है. वह हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (जासूसी के आरोप में गिरफ्तार) और पाकिस्तानी नागरिक और पूर्व पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी संपर्क में था.

पंजाब डीजीपी के बयान के अनुसार, जांच में पता चला है कि जसबीर ने दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई. वह 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान यात्रा कर चुका है. उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच चल रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा ​​जासूसी के संदेह में पिछले तीन हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए 12 लोगों में से एक थीं. जांचकर्ताओं को उत्तर भारत में सक्रिय पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क की मौजूदगी का संदेह था. अब उस फेहरिस्त में जसबीर का भी नाम जुड़ गया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: Modi-Jinping मिले...Donald Trump जले! | Putin | SCO Summit