क्‍या हिमाचल में पंजाब के लोगों से हो रही बदसलूकी, जानें पुलिस ने क्‍या कहा?

हिमाचल पुलिस ने हालांकि, पंजाब के लोगों को निशाना बनाने की बात से इनकार करते हुए सोमवार को एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया कि पंजाबियों को निशाना नहीं बनाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NRI से मारपीट के मामले का कंगना पर हुए हमले से कोई लेना-देना नहीं- हिमाचल पुलिस
नूरपुर:

पंजाब और हिमाचल के लोगों के बीच विवाद के अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज कई दिनों से वायरल हो रहे हैं. पंजाब के लोगों का आरोप है कि हिमाचल में स्‍थानीय लोग उन्‍हें परेशान कर रहे हैं. ताजा वायरल वीडियो हिमाचल के नूरपुर इलाके का है, जहां एक होटल के बाहर खड़ी पंजाब नंबर की गाड़ियों को निशाना बनाया गया. गाडि़यों के शीशे तोड़ दिये गए. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि पंजाबियों को हिमाचल में निशाना बनाया जा रहा है. 

दरअसल, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद से हिमाचल में हो रही घटनाओं को इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. पिछले दिनों कंगना को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात महिला सुर‍क्षाकर्मी ने थप्‍पड़ मारा था. कंगना हिमाचल के मंडी से सांसद चुनी गई हैं. हिमाचल पुलिस ने हालांकि, पंजाब के लोगों को निशाना बनाने की बात से इनकार करते हुए सोमवार को एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया कि पंजाबियों को निशाना नहीं बनाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि एनआरआई से मारपीट के मामले का कंगना रनौत पर हुए हमले से कोई लेना-देना नहीं है. 

हिमाचल में पंजाबी NRI से मारपीट 

हिमाचल के चंबा में पिछले दिनों एक पंजाबी एनआरआई को निशाना बनाया गया. पंजाब पुलिस ने रविवार को पंजाब मूल के एनआरआई पर कथित हमले के संबंध में जीरो एफआईआर दर्ज की है. अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे कवलजीत सिंह ने दावा किया कि 11 जून के हमले के दौरान उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया कि वह एक पंजाबी थे. पीड़ित ने आरोप लगाया कि चंबा जिले के डलहौजी शहर में पार्किंग को लेकर लोगों के एक समूह ने उसकी पिटाई कर दी थी. पिछले 25 साल से स्पेन में रह रहे कवलजीत अपनी स्पेनिश पत्नी के साथ हाल ही में पंजाब लौटे थे और कुछ दिन पहले डलहौजी के खज्जर गए थे. हिमाचल प्रदेश सरकार के एक बयान में सोमवार को कहा गया कि सुक्खू ने घटना की निंदा की और विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया. 

ये भी पढ़ें:- "...तो फिर क्या आप हत्‍या और रेप से भी सहमत हैं?" : थप्‍पड़ कांड को सही ठहराने वालों से कंगना रनौत

Featured Video Of The Day
Pawan Singh से कितना ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं उनकी पत्नी Jyoti Singh? Bhojpuri | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article