अमृतसर:
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने अमृतसर के महावा गांव के पास पाकिस्तान की तरफ से भारत सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार देर रात भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांव महावा के पास बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को भारत की तरफ आता देखा. जवानों ने उसे रुकने को कहा लेकिन वो रुका नहीं. ऐसे में उसे गोली मारी गई और उसकी मौत हो गई.
दूसरी ओर श्रीनगर-बारामुल्ला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारामुल्ला के टीसीपी पलहालन में एक संदिग्ध बैग मिला है. पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. मौके पर सुरक्षा बल तैनात हैं.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi का 'हाइड्रोजन बम' फटा, किसका वोट घटा बढ़ा? समझें | Bihar Elections 2025














