पंजाब: कई किसान नेता हिरासत में, प्रदर्शन से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री के साथ दो घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रहने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने पांच मार्च से एक सप्ताह तक धरना देने की अपनी योजना पर आगे बढ़ने की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाब में विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के घरों पर छापेमारी की गई.

संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से 5 मार्च को चंडीगढ़ में होनेवाले प्रदर्शन से पहले पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के घरों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार किसानों के चंडीगढ़ कूच से पहले ही पुलिस ने बठिंडा जिले में करीब एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की, कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया. वहीं किसानों की तरफ से काफ़ी जगहों पर पुलिस का विरोध भी किया गया. बता दें सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बेनतीजा रही थी. 

चंडीगढ़ में हुई थी सीएम के साथ बैठक

मुख्यमंत्री के साथ दो घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रहने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने पांच मार्च से यहां एक सप्ताह तक धरना देने की अपनी योजना पर आगे बढ़ने की घोषणा की थी. किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री मान बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए, जिससे किसानों में नाराजगी बढ़ गई है. इसके बाद एसकेएम ने कृषि ऋण माफी योजना समेत विभिन्न मांगों को लेकर चंडीगढ़ में पांच मार्च से अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की.

बीकेयू एकता उग्राहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहां ने कहा कि उन्होंने (सीएम मान) हमारी मांगें नहीं सुनी और बैठक से चले गए. एक अन्य किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री दो घंटे से भी कम समय तक चली बैठक से बाहर निकले, तब किसान अपनी 18 में से केवल आठ मांगें ही उनके सामने रख पाए थे.

मुख्यमंत्री मान ने राज्य की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव का हवाला देते हुए किसानों से सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की थी.

Featured Video Of The Day
Pakistan Taliban में होकर रहेगी WAR? Afghanistan की Last WARNING से बौखलाया PAK