पंजाब के जालंधर में हिंदूवादी शख्स के घर पर ग्रेनेड से हमला, इस पाकिस्तानी डॉन ने ली जिम्मेदारी

Punjab Grenade Attack: जिस शख्स के घर पर ये ग्रेनेड फेंका गया, वह हिंदू विचारधारा का है. इस ग्रेनेड अटैक में पाकिस्तानी डॉन भट्टी की मदद जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल ने की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालंधर में ग्रेनेड अटैक.
जालंधर:

पंजाब में इन दिनों ग्रेनेड हमलों से दहशत का माहौल है. पहले अमृतसर जिले में एक मंदिर पर हमला किया गया और अब जालंधर में हिंदूवादी शख्स और यूट्यूबर यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड से हमला (Jalandhar Grenade Attack) किया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्‌टी ने ली है. दावा है कि उसने जालंधर के रायपुर रसूलपुर में ये हमला मुस्लिम समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां किए जाने के खिलाफ करवाया है. जानकारी के मुताबिक, ये हमला पाकिस्तानी डॉन ने रविवार सुबह 4 बजे के करीब 5 लोगों से करवाया.

ये भी पढ़ें-अमृतसर में बाइक सवार बदमाशों ने बम फेंक फैलाई सनसनी, सामने आया वीडियो

बता दें कि जिस शख्स के घर पर ये ग्रेनेड फेंका गया, वह हिंदू विचारधारा का है. इस ग्रेनेड अटैक में पाकिस्तानी डॉन भट्टी की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल ने की है. सूत्रों के मुताबिक, हिंदू विचारधारा रखने वाले रोजर संधू पर यह हमला उनकी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों की वजह से करवाया गया है. हालांकि इस हमले पर अब तक जालंधर देहात पुलिस के किसी भी अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है. 

पहले अमृतसर और अब जालंधर में ग्रेनेड अटैक

 इससे पहले पंजाब के अमृतसर जिले में शनिवार देर रात खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था. यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रात करीब 12:35 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मंदिर के बाहर पहुंचे. उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आ रहा था. वे कुछ सेकंड मंदिर के बाहर रुके और फिर अचानक मंदिर की ओर कुछ फेंका. जैसे ही वे वहां से भागे, कुछ ही पलों में मंदिर में जोरदार धमाका हुआ. घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे. गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन धमाके के कारण मंदिर को नुकसान जरूर पहुंचा है .

Featured Video Of The Day
Online Shopping: Amazon, Flipkart पर BIS सख्त, नकली सामान पर कब कसेगी नकल? | Muqabla
Topics mentioned in this article