अवैध रेत खनन : पंजाब CM के रिश्तेदार के ठिकानों से करीब 8 करोड़ बरामद, ED की छापेमारी आज भी जारी

Punjab Mining Case: सूत्रों ने बताया कि चरनजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली के घर और दूसरे ठिकानों से 7.9 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. इस रेड में अब तक कुल 9.9 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Mining Case: रेड में अब तक कुल 9.9 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं

नई दिल्ली:

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Polls) से पहले राज्य में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. अवैध रेत खनन के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार समेत अन्य के ठिकानों पर रेड की थी. पंजाब में ईडी की रेड बुधवार को भी जारी है. सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि चरनजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली के घर और दूसरे ठिकानों से 7.9 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. इस रेड में अब तक कुल 9.9 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. 

पंजाब में अवैध रेत खनन और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ धनशोधन संबंधी जांच के तहत मंगलवार को कई जगहों पर ईडी ने छापमारी. रेड के कुछ घंटे बाद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव करीब है और ऐसे में उन पर दबाव बनाने तथा उन्हें और उनके मंत्रियों को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है.

भूपिंदर सिंह उर्फ हनी नामक एक व्यक्ति के परिसरों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के तहत कार्रवाई की गयी. हनी को मुख्यमंत्री चन्नी का रिश्तेदार बताया जाता है. हनी के तार कथित रूप से कुदरतदीप सिंह नाम के शख्स के साथ जुड़े होने के बारे में एजेंसी जांच कर रही है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, चन्नी ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘जब पश्चिम बंगाल में चुनाव थे तो ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इस तरह से निशाना साधा गया. उसी तरह ईडी अब पंजाब में दबाव बनाने और परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर रही है. हर तरह का दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है.''

Advertisement

READ ALSO: पंजाब चुनाव से पहले अवैध बालू खनन मामले में CM चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर ED की छापेमारी

Advertisement

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘केवल मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर ही नहीं बल्कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा है. इस तरह का माहौल लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जब चुनाव आने वाले हैं तो उन्होंने ईडी के छापों के बारे में सोचा, लेकिन हम हर तरह का दबाव, परेशानियां सहने को तैयार हैं. हम अपना चुनाव प्रचार जारी रखेंगे और वे कामयाब नहीं हो पाएंगे.''

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, कुछ कंपनियों और लोगों के खिलाफ नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर जिला) पुलिस की 2018 की एक प्राथमिकी और कुछ अन्य ऐसी पुलिस शिकायतों का संज्ञान लेते हुए ईडी ने कार्रवाई शुरू की है. इन लोगों पर राज्य में अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप है.

READ ALSO: ‘पंजाब का असली मुख्यमंत्री वो होगा...' : विधानसभा चुनाव से पहले सोनू सूद का VIDEO

इस बारे में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा, ‘‘2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था. जैसा आप कह रहे हैं कि यह 2018 की प्राथमिकी पर आधारित है, तो मेरा क्या लेना-देना. मैं तो उस वक्त मुख्यमंत्री भी नहीं था, लेकिन किसी न किसी तरह उन्हें मुझ पर और मेरे मंत्रियों पर हमला बोलना है, लेकिन मैं साफ बता दूं कि पंजाबी कभी दबाव में नहीं आते.''

वीडियो: पंजाब चुनाव से पहले CM चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर ED की छापेमारी