"चट बर्खास्त, पट गिरफ्तार", जानें पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला पर भ्रष्टाचार के आरोपों की पूरी कहानी

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि उनकी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके पास भ्रष्टाचार के आधार पर अपनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ईमानदारी, साहस और ईमानदारी है. हमने इसे दिल्ली में देखा, अब हम इसे पंजाब में देख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विजय सिंगला भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त होने के बाद गिरफ्तार किए गए.
चंडीगढ़:

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला (Health Minister Vijay Singla) को उनके पद से बर्खास्त करने के बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया है. एंटी करप्शन ब्रांच ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद विजय सिंगला को गिरफ्तारी किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद अपने मंत्री पर कार्रवाई की और पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश भी दिया. 

क्या है पूरा मामला:

  • एक अधिकारी ने तकरीबन दस दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में विजय सिंगला द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की खबर दी.
  • मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारी को खुद भरोसा दिलाया कि वो उनके साथ हैं और किसी मंत्री से उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.
  • अधिकारी की सहायता से एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें साफ-साफ निकल कर आया कि मंत्री विजय सिंगला और उनके खास पहचान वाले एक पर्सेंट कमीशन की मांग कर रहे थे.
  • इसकी रिकॉर्डिंग करने और पूरे सबूत मिलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ये कार्रवाई की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी साफ शब्दों में कह दिया कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
  • मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिर्फ दस दिन के अंदर कार्रवाई कर एक साफ संदेश दिया है, पंजाब में पहली बार ऐसी कार्रवाई देखने को मिली है.
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने ये फैसला, सिंगला द्वारा निविदाओं में कथित रूप से एक प्रतिशत कमीशन की मांग किए जाने की जानकारी मिलने के बाद किया. मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, “ मैं मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा हूं. मैं उन्हें मंत्रिमंडल से हटा रहा हूं.” मान ने दावा किया कि सिंगला ने गलत काम करने की बात स्वीकार की है.

वहीं आप पार्टी ने कहा कि बड़ा फैसला आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी मॉडल के अनुरूप लिया गया है. आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि उनकी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके पास भ्रष्टाचार के आधार पर अपनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ईमानदारी, साहस और ईमानदारी है. हमने इसे दिल्ली में देखा, अब हम इसे पंजाब में देख रहे हैं.

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को भारी जीत मिली थी. जिसके बाद भगवंत मान को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था. आप पार्टी और भगवंत मान ने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य से पूरी तरह से भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया था. वहीं अब भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री की गिरफ्तारी कर ली गई है.
 

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video