पंजाब के राज्यपाल ने CM मान से ‘यौन कदाचार’ के आरोपी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, “यह मत भूलिये. यह जघन्य अपराध है, जो उसके (कटारुचक) द्वारा किया गया है. उन्हें (मंत्रिमंडल में) रहने का अधिकार नहीं है.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चंडीगढ़:

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से “यौन कदाचार” के आरोपों का सामना कर रहे मंत्री लाल चंद कटारुचक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. मंत्री पर “जघन्य अपराध” करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इससे पहले, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने गुरदासपुर के एक पुरुष पीड़ित द्वारा कटारुचक के खिलाफ दर्ज कराई गई “यौन कदाचार” की शिकायत के बाद पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था.

इसके बाद पंजाब पुलिस ने मंत्री के खिलाफ “यौन कदाचार” के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया. राज्यपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह मत भूलिये. यह जघन्य अपराध है, जो उसके (कटारुचक) द्वारा किया गया है. उन्हें (मंत्रिमंडल में) रहने का अधिकार नहीं है.” उन्होंने कहा, “मैं आपके (मीडिया के) माध्यम से फिर से मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि इस मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.”

भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार को इस मुद्दे पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और विपक्षी दल कटारुचक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day
Topics mentioned in this article