पंजाब सरकार धीरे-धीरे अपने सारे चुनावी वादे पूरे करने में लगी हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य में अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद होता है. तो पंजाब सरकार की ओर से उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी. दरअसल पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने राज्य की जनता से ये वादा किया था कि अगर उनकी सराकर चुनाव में विजय रहती है. तो जैसे दिल्ली में ड्यूटी के दौरान जान देने पर 1 करोड़ रुपए परिवार को मिलते हैं, वैसे ही पंजाब में भी लागू किया जाएगा.
जहांगीरपुरी में विवादित तोड़फोड़ के कुछ घंटों बाद दिल्ली BJP के नेता गृह मंत्री अमित शाह से मिले
पठानकोट में तिरंगा यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ये वादा किया था. वहीं अब इस वादे को पूरा कर दिया गया है. इसके अलावा पंजाब सरकार ने पुलिस वेलफेयर फंड 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया है.
Koo AppChief Minister @BhagwantMann announces to give ₹1 Crore as ex-gratia relief to the family of police personnel in case of death in line of duty. Addressing over 23000 police personnel through a video conference in the presence of DGP V K Bhawra, the Chief Minister also announces an increase in Police Welfare Fund from ₹10 Crores to ₹15 Crores.- CMO Punjab (@CMOPb) 20 Apr 2022
300 यूनिट बिजली दी जा रही है मुफ्त
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कुछ दिनों पहले ही राज्य के प्रत्येक घर को एक जुलाई से प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाने की घोषणा भी की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस ऐलान को शानदार बताया था. केजरीवाल ने कहा था कि लोग बहुत खुश हैं, मुझे बहुत फ़ोन आ रहे हैं. लोग कहते थे कि खजाना खाली है, लेकिन हम जो कहते हैं, करके दिखाते हैं. आज पहली गारंटी पूरी कर दी, बाकी भी करेंगे.
VIDEO: बुलडोजर नहीं रुका, तो कोर्ट के कागजात लेकर पहुंचीं सीपीएम नेता वृंदा करात