ड्रग्स माफिया के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ भगवंत मान सरकार की तरफ से लगातार एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की स्थापना भी की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पंजाब सरकार की तरफ से एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. इस बीच माफिया के अवैध निर्माण पर प्रशासन की तरफ से बुलडोजर कार्रवाई की गयी है. यह कार्रवाई सोमवार की रात तलवंडी गांव में हुई है. ड्रग्स माफिया का नाम सोनू बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोनू तीन साल से ड्रग्स तस्करी के कारोबार में शामिल था. उसके ऊपर ड्रग्स तस्करी के 6 एफआईआर दर्ज हैं. 

बताते चलें कि पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ भगवंत मान सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. सरकार ने ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की स्थापना भी की है. हाल के दिनों में पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान सफलतापूर्वक चलाए हैं. कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही करोड़ों रुपये मुल्य के अवैध पदार्थ जब्त किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें-: 

पंजाब सरकार ने नागेश्वर राव को बनाया नया राज्‍य सतर्कता ब्यूरो प्रमुख, भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुक्तसर उपायुक्त निलंबित

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: कहीं बह रही कार, कहीं मकान.. पाकिस्तान में बाढ़ से जबरदस्त तबाही, 327 की मौत
Topics mentioned in this article