पंजाब में पराली जलाए जाने का निरीक्षण करने अधिकारी पहुंचा तो किसानों ने बना लिया बंधक

किसानों ने पराली जलाने पर चालान न करने का लिखित आश्वासन देने की मांग की. उन्‍होंने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक पटवारी  को रिहा नहीं किया जाएगा. पराली जलाए जाने की सूचना मिलने के बाद इस पटवारी ने जिले का दौरा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
फरीदकोट:

पंजाब के फरीदकोट जिले के जीवन वाला गांव में पराली जलाए जाने का निरीक्षण करने निकले एक राजस्‍व अधिकारी (पटवारी) को किसानों ने करीब 24 घंटे से बंधक बनाकर रखा है. किसानों ने पराली जलाने पर चालान न करने का लिखित आश्वासन देने की मांग की. उन्‍होंने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक पटवारी  को रिहा नहीं किया जाएगा. पराली जलाए जाने की सूचना मिलने के बाद इस पटवारी ने जिले का दौरा किया था.

कुलनाब के तहसील और कोटकपुरा के एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात करने की कोशिश की लेकिन वे किसानों को पटवारी को छोड़ने के लिए मनाने में नाकाम रहे. एक किसान ने कहा, "एसडीएम ने वादा किया था कि मशीनें उपलब्‍ध कराई जाएंगी लेकिन कुछ नहीं किया गया. हम पराली इसलिए जलाते हैं क्‍योंक कोई अन्‍य विकल्‍प नहीं है." फरीदकोट के तहसीलदार अनिल कुमार ने कहा, "हमारे नोडल अधिकारी ने पराली जलाने को लेकर रिपोर्ट दी थी. पटवारी यहां इसका पता लगाने के लिए आए थे लेकिन ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्‍हें उसे बंधक बना लिया. हम किसानों से बात कर रहे हैं."

इससे पहले, पंजाब के बठिंडा जिले के किसानों ने पराली की समस्‍या का विकल्‍प तलाशने में भगवंत मान सरकार की नाकामी को लेकर असंतोष जताया था. उन्‍होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि यदि कोई अधिकारी उन्‍हें पराली जलाने से रोकने के लिए आएगा तो वे उसे बंधक बना लेंगे. बठिंडा के एक ग्रामीण ने कहा, "यदि कोई अधिकारी हमें पराली जलाने से रोकने के लिए आया तो हम उसे बंधक बना लेंगे. सरकार हम पर चाहे जितना भी जुर्माना लगा लगा दें लेकिन हम जुर्माना नहीं देंगे." गौरतलब है कि पराली जलाने के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि किसान खुद भी पराली नहीं जलाना चाहते लेकिन धान और गेहूं की फसल में दस-बारह दिन का फर्क होता है. ऐसे में उनके पास सिर्फ जलाने का ऑप्शन होता है. हमने एक लाख से ज्यादा मशीनों की व्यवस्था की. एक ऐप के जरिए आसपास की मशीनें पता कर सकते हैं. पंचायतों को जागरूक किया. 124 गांवों ने पंचायत बुलाकर प्रस्ताव पास किया कि पराली नहीं जलाएंगे, लेकिन जल रही है तो हम जिम्मेदारी ले रहे हैं. 

* गुजरात चुनाव : इसुदान गढ़वी होंगे AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान
* कल से प्राइमरी स्कूल बंद, 50% सरकारी कर्मचारी करेंगे WFH, जानें- प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार के इंतजाम

Featured Video Of The Day
Delhi Flood Update: बाढ़-बारिश की ऑल इंडिया रिपोर्ट | Monsoon 2025 | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article