पंजाब : पटियाला में रेल पटरियों पर पूर्व सैनिकों का धरना, कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित

जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली, जम्मू और अमृतसर की ओर जाने वाली कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूर्व सैनिक सुबह शंभू रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठ गये और बाद में उनकी संख्या बढ़ गई. (प्रतीकात्‍मक)
पटियाला:

पूर्व सैनिकों का एक समूह 'वन रैंक वन पेंशन' (One Rank One Pension) योजना में कथित विसंगतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने से रोके जाने पर पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया जिससे कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. 

रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ पूर्व सैनिकों ने कहा कि वे परिवहन के विभिन्न साधनों के माध्यम से शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें शंभू सीमा के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करने से रोक दिया. 

जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली, जम्मू और अमृतसर की ओर जाने वाली कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई. 

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस पूर्व सैनिकों को धरना खत्म करने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है. 

सूत्रों ने बताया कि करीब 250 पूर्व सैनिक सुबह शंभू रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठ गये, लेकिन बाद में उनकी संख्या बढ़ गई. 

ये भी पढ़ें :

* अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत, 27 नवंबर को भगवंत मान और केजरीवाल यात्रा ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
* पंजाब के CM भगवंत मान ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, पांच लंबित बिलों को मंजूरी देने की अपील की
* कपूरथला : गुरुद्वारे में निहंग सिख की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत, तीन घायल

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrest Updates: भारत आने से बचने के लिए अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका से मांगी पनाह?