पंजाब चुनाव के नतीजे कांग्रेस का खेल खत्म हो जाने का संकेत: अश्वनि कुमार

रूझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ कांग्रेस पंजाब में बिल्कुल सिकुड़ गयी है जबकि बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनाव लड़ने वाले शिरोमणि अकाली दल भी कुछ खास नहीं कर पायी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अश्विनी कुमार ने 46 सालों तक पार्टी में रहने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले 15 फरवरी को कांग्रेस छोड़ दी थी
नई दिल्ली:

पूर्व कांग्रेस नेता अश्वनि कुमार ने गुरुवार को कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे इस सबसे पुरानी पार्टी का ‘खेल खत्म' हो जाने और देश में वैकल्पिक राजनीतिक विमर्श के उभार का संकेत है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस इस वैकल्पिक राजनीतिक विमर्श के मुख्य सूत्रधार हैं और आशा है कि यह नये एवं ताजा राजनीति की शुरुआत है जो जन भावनाओं के प्रति जवाबदेह है.

उपलब्ध चुनावी मतगणना रूझानों के अनुसार आप पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 91 पर आगे चल रही है. रूझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ कांग्रेस पंजाब में बिल्कुल सिकुड़ गयी है जबकि बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनाव लड़ने वाले शिरोमणि अकाली दल भी कुछ खास नहीं कर पायी है.

कुमार ने कहा , ‘‘चुनाव परिणाम शासन की स्वाभाविक पार्टी के तौर पर कांग्रेस का खेल खत्म हो जाने का संकेत है. एक नया राजनीतिक विमर्श उभर रहा है जिसमें आप और तृणमूल कांग्रेस सूत्रधार है जबकि अवांछनीय कांग्रेस प्रासंगिक रहने का हताशापूर्ण बहाने बना रही है , लेकिन उसे ऐसा रहने के लिए क्रांतिकारी बदलाव से गुजरना होगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में उसकी (भाजपा की) शानदार जीत को हमें वर्तमान सामाजिक वास्तविकता की अपनी समझ पर पुनर्विचार करने की जरूरत है क्योंकि भाजपा को अब सांप्रदायिक या जातिवादी पार्टी के रूप में नहीं देखा जाता है.''

कुमार ने 46 सालों तक पार्टी में रहने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले 15 फरवरी को कांग्रेस छोड़ दी थी और पंजाब में आप की लहर का अनुमान व्यक्त किया था.

यह भी पढ़ें:
UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश  में कांग्रेस को करारी शिकस्त, प्रियंका का जादू भी बेअसर
नेशनल पॉलिटिक्स में कांग्रेस का विकल्प बनना चाहती है 'AAP', पंजाब में मिली जीत से बढ़ा हौसला
चुनाव नतीजों में ढंग से नजर भी नहीं आई कांग्रेस, राहुल गांधी ने निराशाजनक प्रदर्शन पर कही ये बात

Advertisement

"हमारे संपर्क में कई लोग": गोवा में बहुमत से कम रहने के सवाल पर बोले सीटी रवि

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article