पंजाब में वोटरों को लुभाने के लिए केजरीवाल की 'पांच गारंटी', कहा- 'चन्नी सरकार की मंशा ठीक नहीं'

केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने 64 विषय पर डिग्री हासिल की, यहां लोगों की एक विषय पर डिग्री हासिल करने में हालत खराब हो जाती है. डॉक्टर आंबेडकर ने एक ही बात कही थी कि अगर अपने समाज को पिछड़ेपन से हटाना है तो अच्छी शिक्षा दो.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
होशियारपुर:

पंजाब दौरे पर गए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां अनुसूचित जाति सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगता है आजादी के बाद से आज तक 75 साल में सारी पार्टियों ने सारे नेताओं ने अनुसूचित जाति के भाईयों का इस्तेमाल किया. उन्होंने जानबूझकर इन लोगों को पिछड़ा रखा और गरीब रखा.

केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने 64 विषय पर डिग्री हासिल की, यहां लोगों की एक विषय पर डिग्री हासिल करने में हालत खराब हो जाती है. डॉक्टर आंबेडकर ने एक ही बात कही थी कि अगर अपने समाज को पिछड़ेपन से हटाना है, गरीबी दूर करनी है अपने समाज को हक दिलाना है तो अच्छी शिक्षा दो. अगर हमारे बच्चे पढ़ लिख गए तो गरीबी दूर होगी और इन सब के साथ आगे बढ़ेंगे.

उन्होंने कहा, "75 सालों में इन नेताओं ने इन पार्टियों ने शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया. इन लोगों ने शिक्षा का जानबूझकर बेड़ा गर्क किया है. इन्होंने जानबूझकर सरकारी स्कूलों को खराब रखा ताकि गरीब दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चे पढ़ ना सके. यह वर्ग कभी भी अपना हक लिख ना सके और बराबरी में खड़ा ना हो सके. कुछ दिन पहले हमने पंजाब के स्कूलों की बात की पंजाब के शिक्षा प्रगट सिंह और मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा पंजाब के स्कूलों को सुधारने की कोई जरूरत नहीं है. इन लोगों को आपके स्कूल सुधारने की कोई मंशा नहीं है. वह आपके स्कूल ऐसे ही रखेंगे."

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा, "अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो आपके स्कूल ऐसे ही रहेंगे. गरीबों के बच्चे ऐसी ही गंदी शिक्षा पाते रहेंगे. जैसे 75 साल हमारे बच्चों को पिछड़ा रखा वैसे आने वाले 5 साल में इनकी मंशा ऐसी है, प्रगट सिंह और चन्नी साहब अनपढ़ रखेंगे."

Advertisement

आप नेता ने कहा, चन्नी सरकार में एससी भाइयों के साथ फिर से धोखा हो रहा है. अमरिंदर सिंह पिछली बार एक कार्ड लेकर आए थे. कहा था हमारी सरकार आएगी तो हम आपको नौकरी देंगे. आज पंजाब में लोग कार्ड लेकर घूम रहे हैं. चन्नी ने आने के बाद 5-5 मंजिलों के प्लॉट के फॉर्म भरा दिए. लाखों लोगों ने फॉर्म भर दिए लेकिन एक भी आदमी को प्लॉट नहीं मिला. चुनाव से पहले इनका यह हाल है. इनकी मंशा खराब है, इनकी नियत खराब है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, "मैं चन्नी साहब को कहता हूं या आप लोगों को प्लॉट दे दो या हमारी सरकार आने के बाद हम इन्हें देंगे. इसी तरह सरकारी नौकरियों के मामले में चन्नी साहब ने कहा था कि हमने 36 हजार लोगों को पक्के कर दिए. टीचर से लेकर ग्रुप फोर तक के कर्मचारियों को, लेकिन हकीकत ये है कि एक भी आदमी को पक्का नहीं किया गया. इनके झूठ के झांसे में मत आइए."

Advertisement

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पांच गारंटी वादों का भी ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि मुझे बता दो पूरे देश में कोई भी ऐसी सरकार हो, जिन्होंने अपने एससी भाइयों की मौत पर एक करोड़ का चेक दिया हो? मैंने दिया है.

एससी भाईचारे के लिए आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी :-

1. एससी भाईचारे के बच्चों को अच्छी से अच्छी और फ्री शिक्षा देने की गारंटी.

2. एससी भाईचारे का कोई भी बच्चा किसी भी तैयारी के लिए कोचिंग लेना चाहेगा तो हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब सरकार उन बच्चों की फीस देगी.

3. एससी भाईचारे का कोई भी बच्चा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए विदेश जाएगा तो उसका पूरा खर्चा पंजाब सरकार देगी.

4. आपके परिवार में कोई भी बीमार होगा चाहे छोटी बीमारी हो या बड़ी बीमारी हो कैसा भी ऑपरेशन हो सारा का सारा खर्चा पंजाब सरकार देगी.

5. आपके परिवार के हर महिला को 18 साल की उम्र से अधिक के होने पर एक हजार प्रतिमा उनके अकाउंट में डलवाएंगे आएंगे.

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: महंगे हवाई सफर में सुधाओं का आभाव क्यों है? | Democrazy | NDTV India