'UP-बिहार के भइये' वाले बयान के बाद पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने केजरीवाल पर किया पलटवार

पंजाब के मुख्यमंत्री और 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के सीएम चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी के 'यूपी-बिहार के भैया' वाले बयान पर सियासत तेज है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CM चरणजीत चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री और 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के सीएम चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी के 'यूपी-बिहार के भैया' वाले बयान पर सियासत तेज है. चन्नी ने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. चन्नी ने कहा कि पंजाब जितना पंजाबियों का है, उतना ही दूसरे राज्य के लोगों का. पंजाब आए सभी प्रवासियों ने राज्य के विकास के लिए अपना खून-पसीना बहाया है. उनसे हमारा प्यार का रिश्ता है और उन्हें हमारे दिल से कोई नहीं निकाल सकता."

वहीं उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर उनके पूर्व सहयोगी कुमार विश्वास की टिप्पणियों का हवाला देते हुए निशाना साधा है, जिसमें कुमार विश्वास ने एक वीडियो में केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर पंजाब के मुख्यमंत्री या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के प्रधानमंत्री बनने की चाह रखने का आरोप लगाया था. चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले की जांच का आदेश देने का आग्रह भी किया है. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है. 

PM नरेंद्र मोदी ने 'UP-बिहार के भैया' वाले बयान के लिए पंजाब के CM और प्रियंका गांधी वाड्रा पर साधा निशाना

Advertisement

कुमार विश्वास का वीडियो अब वायरल हो गया है. विश्वास वीडियो में आप संयोजक के साथ एक पुरानी बातचीत को याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक दिन उन्होंने (केजरीवाल) मुझसे कहा कि वह या तो मुख्यमंत्री (पंजाब के) या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले पीएम बनेंगे ... वह किसी भी कीमत पर सत्ता चाहते हैं. वहीं चुनाव आयोग ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुमार विश्वास की टिप्पणी को प्रसारित करने पर अपना प्रतिबंध हटा दिया. दरअसल, चुनाव आयोग ने बुधवार को मीडिया को उस वीडियो को प्रसारित करने से रोक दिया था. 

Advertisement

वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'यूपी, बिहार के भइये' वाले बयान के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर 'हमला' बोला था. पीएम ने कहा, 'इस टिप्‍पणी पर दिल्‍ली वाला परिवार तालियां बजा रहा था.'रविवार को होने वाली वोटिंग के पहले पंजाब में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के सीएम ने क्‍या कहा और इस पर दिल्‍ली का परिवार तालियां बजा रहा था, पूरे देश ने यह देखा था.

Advertisement

ये भी देखें-पंजाब चुनाव: CM चन्‍नी के 'भइये' वाले बयान पर घमासान, मामले के तूल पकड़ने के बाद दी सफाई

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly: क्या Delhi वापिस देगी जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा? | Neeta Ka Radar
Topics mentioned in this article