पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 'आप' के 14 नेताओं को बोर्ड और निगमों का प्रमुख नियुक्त किया

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इन नेताओं के नामों की घोषणा की, रमन बहल को पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के 14 नेताओं को बोर्ड-निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के 14 नेताओं को विभिन्न बोर्ड और निगमों का प्रमुख नियुक्त किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इन नेताओं के नामों की घोषणा की है. रमन बहल को पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव गुरदासपुर सीट से लड़े थे किंतु हार गए थे.

विभूति शर्मा को पंजाब पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह विधानसभा चुनाव में पठानकोट सीट पर पराजित हो गए थे. आप प्रवक्ता सुनील अहलूवालिया को पंजाब जलापूर्ति और सीवेज बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि पार्टी के नेता इंद्रजीत मान को पंजाब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रभार दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पंजाब को समृद्ध बनाने के लिए हमारी टीम का विस्तार किया जा रहा है.... ''

नरिंदर शेरगिल को मिल्कफेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, रंजीत चीमा को पंजाब जल संसाधन प्रबंधन निगम का प्रभार दिया गया है. अशोक कुमार सिंगला को पंजाब गौ सेवा समिति आयोग का, जबकि अनिल ठाकुर को पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

गुरुदेव सिंह लक्कना को पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, मोहिंदर सिंद्धू को पंजाब स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन, सुरेश गोयल को पंजाब राज्य सहकारिता विकास बैंक और नवदीप जीडा को शुगरफेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

वहीं, बलबीर सिंह पुनसुप के अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि राकेश पुरी को राज्य वन विकास निगम का प्रभार दिया गया है.

पंजाब : एक विधायक-एक पेंशन बिल को राज्‍यपाल की मंजूरी, CM मान बोले - जनता का बचेगा टैक्‍स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब
Topics mentioned in this article