पंजाब के गुरदासपुर में पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाका, बब्‍बर खालसा इंटरनेशनल ने ली जिम्‍मेदारी

यह धमाका बटाला के डेरा बाबा नायक के गांव रायमल में हुआ. इतना ही नहीं यह धमाका एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर किया गया, जिसकी वजह से घर के शीशे भी टूट गए. हालांकि गनीमत की बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पंजाब के गुरदासपुर में बीती रात हुए धमाके की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां व उसके साथी शेरा मान ने ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि यह धमाका बटाला के डेरा बाबा नायक के गांव रायमल में हुआ. इतना ही नहीं यह धमाका एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर किया गया, जिसकी वजह से घर के शीशे भी टूट गए. हालांकि गनीमत की बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

पोस्ट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां ने लिखा, "आज गांव रायमल में जतिंदर पुलिस वाले के घर ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं, हैप्पी पासियां व भाई शेरा मान लेते हैं. दो महीने पहले इसने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर जा कर मेरे परिवार के साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती कैमरों का डीवीआर उतार लिया. पहले भी इसने रमदास इलाके में और भी परिवारों के साथ गलत किया, जो ना हमने पहले बर्दाश्त किया और ना ही अब करेंगे".

उन्होंने आगे लिखा, "जिस भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी को ये सब करने का शौक है, वो एक बार अपने परिवार की तरफ देख कर ये शौक पैदा करें. हमारी तरफ से ईंट का जवाब पत्थर के साथ दिया जाएगा और जैसे पुलिस फेक एनकाउंटर करने से नहीं हट रही और नाजायज परिवारों को तंग करने से नहीं हट रही, बहुत जल्दी एक बहुत बड़ा एक्शन करके जवाब दिया जाएगा. जिसमें पुलिस अधिकारी टारगेट होंगे. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह".

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कैसे गंगा जल बिल्कुल स्वच्छ और आचमन के लायक है?