पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab polls 2022) के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के साथ ही बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. रुझानों में आप को बहुमत मिलने को लेकर भगवंत मान ने एनडीटीवी से कहा कि सीएम बनते ही कैबिनेट में पहला फ़ैसला लिया जाएगा कि सरकारी दफ़्तर में अब मुख्यमंत्री की नहीं भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगेगी. 10 मार्च को एक नए पंजाब की शुरुआत होने जा रही है. हमने पिछली बार गलती की थी यह मानते हैं, लेकिन हमने गलतियों से सीखा. मैं यह नहीं कह सकता कि हमारी 80,85, 90 सीटें आ रही हैं, लेकिन मुझे लगता है झाड़ू इस बार 70 साल पुरानी गंदगी साफ करेगी.
इसे लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने NDTV से कहा कि जैसे दिल्ली में वादे पूरे किए केजरीवाल जी ने, वैसे ही अब भगवंत मान पंजाब में पूरे करेंगे. एक मौका केजरीवाल नु' नारा हमने नहीं पंजाब के लोगों ने बनाया. ये जीत हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी भी है. हम हमेशा एक पूर्ण राज्य की बात करते थे जो आज हमें मिल रहा है, जिससे हम अपनी गवर्नेंस दिखा पाएंगे. 'एक मौका केजरीवाल नु' अब पंजाब का नहीं पूरे देश का नारा बन गया है क्योंकि लोग परंपरागत पार्टियों से परेशान है.
आप नेता रवींद्र बालियान ने एक कू पोस्ट में कहा कि 'पंजाब ने इस बार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर वोट दिया है, आज पंजाब में आम नागरिक की सरकार बन रही है. यह बंपर जीत पंजाब के हर आम आदमी की जीत है.'
वहीं आप के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि पंजाब के चुनाव नतीजे यह दर्शाते हैं कि पंजाब के मतदाताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के "दिल्ली मॉडल ऑफ गवर्नेंस" के समर्थन में वोट दिया है, उसे स्वीकार कर लिया है.