पंजाब: केजरीवाल ने आलोचकों को मैसेज के जरिये दिया जवाब, महिलाओं को लेकर की थी घोषणा

केजरीवाल ने कहा कि मेरे महिलाओं को 1000 रुपये देने की घोषणा से कांग्रेस, अकाली और भाजपा परेशान हैं. भारत, कांग्रेस और अकाली मुझे गाली देने में लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केजरीवाल ने कहा कि वंशवादी पार्टियां पहले ही राज्य के खजाने को खाली कर चुकी हैं. 
नई दिल्‍ली:

Punjab Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने 2022 में सत्ता में आने पर पंजाब में (Punjab) सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये भेजने के चुनावी वादे पर सवाल उठाने वाले आलोचकों पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने महिलाओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. केजरीवाल ने पंजाबी में कहा कि कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल यह कहते हुए मेरी आलोचना कर रहे हैं कि ऐसा करने से सरकारी खजाने खाली हो जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि ये पार्टियां पहले ही सरकारी खजाने को खाली कर चुकी हैं.  

केजरीवाल ने कहा कि मेरे महिलाओं को 1000 रुपये देने की घोषणा से कांग्रेस, अकाली और भाजपा परेशान हैं. भारत, कांग्रेस और अकाली मुझे गाली देने में लगे हैं. साथ ही कहा कि ये वंशवादी पार्टियां बरसों से शासन कर रही हैं और पहले ही राज्य के खजाने को खाली कर चुकी हैं. 

पंजाब में टंकी पर चढ़े शिक्षकों से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- 'आप' सरकार आई तो...

पिछले हफ्ते केजरीवाल ने घोषणा की थी कि यदि आम आदमी पार्टी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है, तो राज्य की 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला के खाते में 1,000 रुपये मासिक रूप से ट्रांसफर किए जाएंगे. 

क्या पंजाब में बढ़ रही है आप की मौजूदगी?  जानें एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल किया कि क्या महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह सही तरीका है. केजरीवाल ने कहा कि उन्‍हें घोषणा के बाद से ही पंजाब की महिलाओं के हजारों फोन आए हैं, उन महिलाओं ने बताया कि इस घोषणा से कितनी खुश हैं. 

बता दें कि केजरीवाल पहले ही पंजाब के हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के साथ ही सत्‍ता में आने पर सरकारी अस्‍पतालों में मुफ्त इलाज और दवाओं का प्रबंध करने का ऐलान कर चुके हैं. 

Advertisement


 

'केजरीवाल ड्रामा कर रहे हैं, मैं ड्रामेबाज नहीं हूं' : पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi का Lalu-Tejaswi पर निशाना! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon