दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 12 नवंबर को निधन हो गया. 8 दिसंबर को उनका 90वें जन्मदिन था. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया और कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं. राष्ट्रपति, पीएम सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी विरासत को याद किया.