फौजा सिंह हिट एंड रन मामले में NRI गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर कार से मारी थी टक्कर

फौजा सिंह को बीते सोमवार की शाम पंजाब के ब्‍यास पिंड गांव के पास जलंधर-पठानकोट एनएच के किनारे सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्‍हें टक्‍कर मार दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार

114 साल के फौजा सिंह को कार से टक्कर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय मूल के ब्रिटिश मैराथन एथलीट फौजा सिंह को सोमवार की शाम पंजाब के ब्‍यास पिंड गांव के पास जलंधर-पठानकोट एनएच के किनारे सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्‍हें टक्‍कर मार दी थी. इस सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.  

सौ साल की उम्र में की थी रिकॉर्डों की झड़ी

फौजा सिंह ने 2011 में, 100 साल की उम्र में, कनाडा के टोरंटो में बर्चमाउंट स्टेडियम में विशेष ओंटारियो मास्टर्स एसोसिएशन फौजा सिंह इंविटेशनल मीट में एक ही दिन में आठ विश्व रिकॉर्ड (एज-ग्रुप) बनाए थे. कनाडाई अधिकारियों द्वारा समयबद्ध, उन्होंने एक ही दिन में अपने आयु वर्ग के लिए पांच विश्व रिकॉर्ड तोड़े, जबकि बाकी तीन के लिए पहले कोई निशान नहीं थे, क्योंकि उनकी उम्र में किसी ने भी उन रिकॉर्डों का प्रयास नहीं किया था. उनके कुछ समय तो 95 वर्षीय आयु वर्ग के मौजूदा रिकॉर्डों से भी बेहतर थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloud Burst: जगह-जगह मलबा हटा कर ग्राउंड जीरो की ओर बढ़ रही NDRF की टीम | Top News
Topics mentioned in this article