मैं और पैसे नहीं दे सकता... 1.51 मिनट के आखिरी वीडियो में पुनीत खुराना के दिल का दर्द

पुनीत खुराना अपने वीडियो में कह रहे हैं कि तलाक की टर्म्स कंडीशन तय होने के बाद मेरे ससुराल वाले नई कंडीशन रखते हुए 10 लाख रुपये और की मांग कर रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि पुनीत कह रहे हैं कि अब मैं और पैसे नहीं दे सकता और ना ही अपने घर से मांग सकता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के मॉर्डन टाउन के पुनीत खुराना सुसाइड मामले में एक नया ट्विस्ट आया है. मौत को गले लगाने से पहले पुनीत खुराना ने सुसाइड वीडियो में अहम जानकारी दी थी. 54 मिनट के वीडियो में एक हिस्सा 1 मिनट 51 सेकंड का है, जिसमें पुनीत अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी और सास-ससुर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

वीडियो में क्या कहा?

पुनीत खुराना अपने वीडियो में कह रहे हैं कि तलाक की टर्म्स कंडीशन तय होने के बाद मेरे ससुराल वाले नई कंडीशन रखते हुए 10 लाख रुपये और की मांग कर रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि पुनीत कह रहे हैं कि अब मैं और पैसे नहीं दे सकता और ना ही अपने घर से मांग सकता हूं. क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा मेरी मदद कर दी है.

Advertisement

एक और नया वीडियो सामने आया है. इसी वीडियो में पुनीत खुराना अपने ससुर जगदीश पावा से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 12 अक्टूबर 2023 का  बताया जा रहा है. इस वीडियो में पुनीत के ससुर घर के बदले दो करोड़ रुपये देने की बात करते दिख रहे हैं. लेकिन बाद में उसके ससुर अपनी बात से पलट जाते हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार उनका बेटा पुनीत इन्हीं बातों की वजह से दबाव में रहता था. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुनीत के ससुर कई बार पुनीत को धमकी भी दिया करते थे. 

Advertisement

एक ऑडियो भी आया है सामने 

पुनीत खुराना और उसके सुसर के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है. ये ऑडियो भी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिया है. पीड़ित परिवार ने ये भी दावा किया है कि बीते एक साल में पुनीत के ससुर ने उसे मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया था. 

Advertisement

अपने वादों से हमेशा पलट जाते थे पुनीत के ससुर

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया है कि पुनीत और उसके ससुर के बीच में जितनी बार भी बात हुई, उनमे से कई बार उसके ससुर ने कई तरह के वादे किए थे. लेकिन एक बार वादा करने के बाद जब भी पुनीत ने उनसे दोबारा बात की तो वो अपने वादे को हर बार भूल जाते थे. अपने ससुर के इस तरीके के व्यवहार से भी पुनीत काफी परेशान था. वो कई बार  घर पर भी इस तरह की बातें साझा करता था.

Advertisement

पुलिस को सौंपे गए कई ऑड़ियो और वीडियो रिकॉर्डिंग

पुनीत खुराना सुसाइड मामले में पीड़ित परिवार ने दिल्ली पुलिस को ऐसे कई सबूत पेश किए हैं जिन्हें देखकर ये समझ आता है कि बीते एक वर्ष में पुनीत खुराना और उसके ससुराल पक्ष के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. पीड़ित परिवार ने पुलिस को कई वीडियो और ऑडियो सबूत भी दिए हैं. 

कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ था बड़ा खुलासा

कुछ दिन पहले पुनीत खुराना और उनकी पत्नी के बीच हुई बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी. इस कॉल रिकॉर्डिंग में मनिका को ये कहते हुए सुना गया कि, 'भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है. तू अब आप कहलाने के लायक नहीं है. मैं तेरी शक्ल देखना नहीं चाहती. सामने आएगा तो थप्पड़ मांरूगी. तलाक चल रहा है तो बिजनेस से थोड़ी हटा दोगे, फिर कहोगे धमकी दोगी तो सुसाइड कर लूंगा.' कहा जा रहा है कि इसी फोन कॉल के बाद दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले पुनीत खुराना ने बेंगलुरू के अतुल सुभाष जैसा ही कदम उठा लिया. पुनीत के परिवार के मुताबिक, उनके बेटे ने मनिका से फोन पर बात करने के बाद अपने फोन में एक वीडियो रिकॉर्डिंग की जिसमें उसने अपनी पत्नी मनिका पाहवा और उसके परिवार वालों पर प्रॉपर्टी, बिजनेस से लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया और बाद में अपनी जान दे दी.

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy: Union Carbide की अब क्या है हालत? | NDTV India