पुणे : खेल मैदान में भगवान राम की 25 फुट ऊंची मूर्ति के निर्माण का प्रस्ताव

महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम ने भगवान राम की 25 फुट ऊंची मूर्ति बनाने का प्रस्ताव पारित किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भगवान राम द्वारा दिखाए गए जीवन मूल्यों को पुनर्स्थापित करना उद्देश्य
खेल के मैदान में ट्रैक और खेल ढांचे को प्रभावित किए बिना बनेगी मूर्ति
धंकवाड़ी-आंबेगांव की पार्षद वर्षा तपकीर ने पेश किया था प्रस्ताव
पुणे:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित पुणे नगर निगम (PMC) ने एक निर्माणाधीन खेल के मैदान में भगवान राम की 25 फुट ऊंची मूर्ति बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. यह जानकारी बुधवार को एक पार्षद ने दी. धंकवाड़ी-आंबेगांव की पार्षद वर्षा तपकीर ने कहा कि भगवान राम की मूर्ति के लिए प्रस्ताव मंगलवार को हुई बैठक के दौरान पीएमसी की स्थायी समिति द्वारा पारित किया गया. प्रस्ताव पार्षद ने पेश किया.

भगवान राम की मूर्ति के लिए दो करोड़ रुपये की मांग करने वाली तपकीर ने कहा कि चूंकि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, इसलिए भगवान राम की मूर्ति के पीछे विचार उनके द्वारा दिखाए गए जीवन मूल्यों को लोगों के बीच पुनर्स्थापित करना है.

पार्षद ने पीटीआई-भाषा से कहा कि धंकवाड़ी-आंबेगांव क्षेत्र में 1.5 एकड़ भूमि पर खेल का मैदान विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘खेल के मैदान में ट्रैक और खेल ढांचे को प्रभावित किए बिना भगवान राम की 25 फुट ऊंची मूर्ति बनाने का विचार है.''

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article