भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित पुणे नगर निगम (PMC) ने एक निर्माणाधीन खेल के मैदान में भगवान राम की 25 फुट ऊंची मूर्ति बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. यह जानकारी बुधवार को एक पार्षद ने दी. धंकवाड़ी-आंबेगांव की पार्षद वर्षा तपकीर ने कहा कि भगवान राम की मूर्ति के लिए प्रस्ताव मंगलवार को हुई बैठक के दौरान पीएमसी की स्थायी समिति द्वारा पारित किया गया. प्रस्ताव पार्षद ने पेश किया.
भगवान राम की मूर्ति के लिए दो करोड़ रुपये की मांग करने वाली तपकीर ने कहा कि चूंकि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, इसलिए भगवान राम की मूर्ति के पीछे विचार उनके द्वारा दिखाए गए जीवन मूल्यों को लोगों के बीच पुनर्स्थापित करना है.
पार्षद ने पीटीआई-भाषा से कहा कि धंकवाड़ी-आंबेगांव क्षेत्र में 1.5 एकड़ भूमि पर खेल का मैदान विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘खेल के मैदान में ट्रैक और खेल ढांचे को प्रभावित किए बिना भगवान राम की 25 फुट ऊंची मूर्ति बनाने का विचार है.''