चाहे इंसान हो या फिर जानवर, जान तो सबको प्यारी होती है. यह कहावत पानी में फंसे इस तेंदुए (Leopard In Well) पर भी बिल्कुल सही बैठती है. पुणे जिले के अंबेगांव थासोल के लांडेवाडी गांव में शिकार करते समय तेंदुआ अचानक कुएं में गिर गया. फिर क्या था जान बचाने के लिए वह बुरी तरह से छटपटाने लगा. उसने हर तरफ देखा लेकिन उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था. उसकी किस्मय अच्छी थी कि खेत में पानी भरने के लिए मोटर चलाने गए किसान की नजर कुएं में छटपटा रहे तेंदुए पर पड़ गई. जिसके बाद किसान ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी.
वन विभाग की टी रेस्क्यू के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गई. उन्होंने उसे बचाने के लिए एक पिंजरा कुएं के भीतर फेंक दिया. फिर जो हुआ वह नाजारा देखने वाला था. अमूमन पिंजरे से दूर भागने वाला तेंदुआ मौका देखकर तुरंत पिंजरे के भीतर कूद गया. क्यों कि शायद तेंदुए को भी पता था कि "जान बची तो लाखों पाए."
आमतौर पर जंगल में रहने वाला तेंदुआ पिंजरा देखकर गुर्राता है और पिंजरे से दूर भागने की कोशिश करता है. लेकिन अभी उसके सामने कोई और विकल्प था ही नहीं. अगर जान बचानी है तो उसे पिंजरे में जाना ही पड़ता. तेंदुए ने भी समझदारी दिखाते हुए वही रास्ता चुना, जो शायद कोई भी इंसान चुनता.
और इस तरह से कुएं में गिरे तेंदुए की जान बच गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कुएं के भीतर परेशान होता तेंदुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही उसे पिंजरा दिखता है वह तुरंत उसमें कूदकर अपनी जान बचा लेता है.
ये भी देखें