पहले राज्यसभा भाषण में सुधा मूर्ति ने किया इन चीजों का जिक्र

Byline Shikha Sharma

3/07/2024

लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति ने संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद पहली बार राज्यसभा में बात की.

Image credit: PTI

सुधा मूर्ति ने मांग की कि कोविड काल में जिस तरह टीकाकरण अभियान चलाया गया था उसी तरह महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाना चाहिए.

Image credit: PTI

उन्होंने पर्यटन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में 42 धरोहर स्थल हैं, जिनका न तो अधिक प्रचार प्रसार किया गया है और न ही उनके बारे में लोगों को जानकारी है.

Image credit: PTI

सुधा मूर्ति ने कहा, ‘‘दक्षिणी राज्यों में ही कई ऐसे स्थान हैं जिनका बेहद गौरवशाली इतिहास है. 

Image credit: PTI

त्रिपुरा में उनाकोटी के बारे में कोई नहीं जानता, जबकि यह स्थान 12,500 साल से भी अधिक पुराना है. 

Image credit: PTI

उन्‍होंने कहा, कश्मीर का मुगल गार्डन धरोहर स्थल में शामिल नहीं है. इस ओर ध्यान देना चाहिए.

Image credit: PTI

उन्होंने कहा कि गुजरात में लोथल और धौलावीरा, वाराणसी के पास सारनाथ, मध्य प्रदेश में मांडू का किला, कर्नाटक में श्रवण बेलगोला का मंदिर... ‘‘क्या नहीं है हमारे खूबसूरत देश में. 

Image credit: PTI

सुधा मूर्ति ने कहा, हमें इसका प्रचार करना चाहिए, यहां सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए और इनके बारे में जागरुकता फैलाई जानी चाहिए. 

Image credit: PTI

और देखें

 Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी के बालों में घरवालों को मिलीं जूं और फिर.... 

 क्‍या होती है खमीरी रोटी, हेल्‍थ के लिए कितनी है फायदेमंद? 

 क्‍या है H5N2, क्‍या हैं इसके लक्षण, जानें इसके बारे में सबकुछ 

 दुनिया का एक ऐसा देश जहां तलाक लेना है अवैध 

Click Here