तीन दिन में पुणे, दिल्ली और सांगली से 3700 करोड़ की ड्रग्स जब्त

जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स का विदेशी कनेक्शन सामने आने से टेरर फंडिंग का शक है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
अब तक 3700 करोड़ के करीब की ड्रग्स बरामद की जा चुकी है.

पुणे पुलिस ने तीन दिन में पुणे, दिल्ली और सांगली से 3700 करोड़ की ड्रग्स जब्त की. देखा जाए तो पुलिस की ये बहुत बड़ी कार्रवाई है. पुणे, दिल्ली के बाद सांगली में पुलिस ने पकड़ा MD ड्रग्स. जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स का विदेशी कनेक्शन सामने आने से टेरर फंडिंग का शक है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस इस मामले फंडिंग के स्रोतों की भी जांच कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, जिले के कुपवाड़ एमआईडीसी की एक कंपनी में छापेमारी कर 140 किलो MD ड्रग्स जब्त किया. बरामद ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है. ड्रग्स का कारोबार करने वाले 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ अब तक 3700 करोड़ के करीब की ड्रग्स बरामद की जा चुकी है.

पुणे पुलिस ने दिल्ली के हौजखास इलाके में बुधवार को बड़ी छापेमारी करते हुए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद की थी. बता दें कि पुणे पुलिस नियमित रूप से ड्रग्स की छापेमारी कर रही है. इससे पहले पुणे पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके से 100 करोड़ से अधिक के ड्रग्स जब्त किए थे.

इसके बाद अब पुणे पुलिस ने दिल्ली के हौजखास में भी छापेमारी की है. पुणे से अब तक 1,100 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए जा चुके हैं. वहीं दिल्ली से भी अब 1,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दिल्ली और पुणे से अबतक लगभग 3,000 करोड़ की ड्रग्स जब्त किए हैं.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में 1,000 करोड़ के ड्रग्स ज़ब्त, पुणे-दिल्ली में अब तक बरामद हुईं 3,000 करोड़ की नशीली दवाएं

Featured Video Of The Day
उत्तराखंड में भारी बारिश से जगह-जगह पानी, कई रास्ते बंद