11 साल के बच्चे को 20 से ज्यादा कुत्तों के साथ घर में किया था कैद, माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज

चाइल्डलाइन अधिकारी जब 5 मई को घर गई, तो उसने देखा कि एक लड़का कुत्तों के साथ फ्लैट की खिड़की में बैठा है. घर से दुर्गंध आ रही थी. चाइल्डलाइन अधिकारी ने उसके माता-पिता से बात की और पाया कि वे बच्चे को स्कूल नहीं भेजते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बच्चे को शेल्टर होम में रखा गया है. आगे की जांच जारी है.
पुणे:

एक 11 वर्षीय लड़के के माता-पिता के खिलाफ कथित तौर पर 20 से अधिक कुत्तों के साथ उसे घर में बंद रखने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक एनजीओ की मदद से लड़के को घर से बाहर निकाला गया और उसके माता-पिता के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एक एनजीओ चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक ने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद बच्चे को बचाया जा सका. जानकारपी के अनुसार एक 11 वर्षीय लड़के को कोंढवा इलाके में एक फ्लैट के अंदर 20 से 22 कुत्तों के साथ रहने के लिए मजबूर किया गया था.

ये भी पढ़ें- दो करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उनकी पत्नी के पास है इतनी संपत्ति 

चाइल्डलाइन अधिकारी जब 5 मई को घर गई, तो उसने देखा कि एक लड़का कुत्तों के साथ फ्लैट की खिड़की में बैठा है. घर से दुर्गंध आ रही थी. चाइल्डलाइन अधिकारी ने उसके माता-पिता से बात की और पाया कि वे बच्चे को स्कूल नहीं भेजते हैं.  चाइल्डलाइन अधिकारी ने परिवार को लड़के को कुत्तों के साथ न रखने की सलाह दी और उन्हें स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए कहा. जब चाइल्डलाइन अधिकारी 9 मई को फिर घर गई तो उसने देखा कि माता-पिता बाहर गए हुए थे और लड़का अंदर बंद था.

अधिकारी ने कहा, "बाल कल्याण समिति की मदद से उसी दिन लड़के को छुड़ा लिया गया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और लड़के के तौर-तरीके "कुत्तों से मिलते-जुलते हैं." बच्चे को शेल्टर होम में रखा गया है. आगे की जांच जारी है.

VIDEO: मुंबई की 337 जर्जर इमारतें बीएमसी ने खतरनाक घोषित कीं, लोग घर छोड़ने को राजी नहीं

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi In Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में दिखी ये खास तस्वीर | Lalu Yadav । Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article