पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित कश्मीरी फोटो पत्रकार को विदेश जाने से रोका 

पुलित्जर से सम्मानित कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू मट्टू ने कहा, फ्रांसीसी वीजा प्राप्त करने के बावजूद, दिल्ली हवाईअड्डे पर इमिग्रेशन डेस्क पर रोक दिया गया. कोई कारण नहीं बताया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि मट्टू को नो फ्लाई लिस्ट में रखा गया है. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू (Kashmiri photojournalist Sana Irshad Mattoo) को विदेश जाने की अनुमति नहीं दी गई है. शनिवार को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने विदेश जाने से उन्हें रोक दिया. अधिकारियों ने इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पत्रकार पर लगाई गईं पाबंदियों को वजह बताई. सना इरशाद मट्टू एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने और फोटोग्राफी एग्जिबिशन में भाग लेने के लिए पेरिस जा रही थीं, तभी दिल्ली हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया.

मट्टू ने कहा, 'आज जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से अप्रत्याशित था.' उन्होंने ट्वीट किया, ''सेरेन्डिपिटी आर्ल्स ग्रांट 2020 के 10 पुरस्कार विजेताओं में से एक के तौर पर मेरा एक पुस्तक विमोचन और फोटोग्राफी प्रदर्शनी के लिए शनिवार को दिल्ली से पेरिस जाने का कार्यक्रम था. फ्रांसीसी वीजा प्राप्त करने के बावजूद, दिल्ली हवाईअड्डे पर इमिग्रेशन डेस्क पर रोक दिया गया. मुझे कोई कारण नहीं बताया गया. बस यह कहा गया कि आप विदेश नहीं जा सकतीं.'जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मट्टू को नो फ्लाई लिस्ट में रखा गया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी