महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नए हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने सोमवार को एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और उसे दूर तक दौड़ाया. घटना जेएनपीटी रोड पर उस समय हुई, जब पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क पर लगाए गए जाम को हटाने की कोशिश कर रहे थे.
घटना के एक वीडियो में लाठियों से लैस लोगों के एक समूह को पुलिसकर्मी पर हमला करते और उसे भगाते हुए देखा जा सकता है. कुछ लोगों को उसे पत्थरों से मारते हुए भी देखा गया.
इसके बाद पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए भागने लगा और वहां मौजूद भीड़ ने उसे दूर तक दौड़ाया.
गौरतलब है कि देश भर में सैकड़ों ट्रक और वाणिज्यिक वाहन चालक हिट-एंड-रन मामलों के लिए नए दंड कानूनों का विरोध कर रहे हैं.
हिट-एंड-रन मामले में 10 साल तक की सजा का प्रावधान
भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा और 7 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है, जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अफसर को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं.