Video : चंडीगढ़ नगर निगम में जमकर हंगामा, पार्षदों के बीच हाथापाई

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में राजनीतिक तनाव को बढ़ा गया और दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चडीगढ़:

चडीगढ़ नगर निगम की आम बैठक के दौरान डॉ. बीआर अंबेडकर से जुड़ा मुद्दा उठने पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी बहस और हाथापाई हुई. मनोनीत पार्षद अनिल मसीह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं, जिसके बाद माहौल गर्म हो गया.

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा के सदस्य एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उनके इस्तीफे की मांग की, वहीं भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नेहरू के समय में डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया गया था.

यह विवाद नगर निगम की बैठक में राजनीतिक तनाव को बढ़ा गया और दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उस पर गृह मंत्री शाह के खिलाफ बदनाम करने का अभियान चलाने का आरोप लगाया. वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए डॉ. अंबेडकर की विरासत का हवाला देकर नाटक और पाखंड कर रही है. प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस, जिसने हमेशा अपने जीवनकाल में बीआर अंबेडकर का अपमान किया, अब उन्हें सम्मान देने का दिखावा कर रही है, यह पाखंड बंद होना चाहिए."
 

Featured Video Of The Day
Delhi News: अगर BJP चुनाव जीती तो कौन बनेगा दिल्ली का CM? सचदेवा ने बताया