त्रिपुरा में बसने की अनुमति हासिल कर चुके ब्रू लोगों के नाम उनकी मातृभूमि मिजोरम की मतदाता सूची से हटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी जवाहर ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कोलासिब जिले की तुइरियाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों और नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि ब्रू मतदाताओं के नाम हटाने की मांग करने वाली याचिकाएं निर्चावन आयोग को भेज दी गई हैं.
हजारों ब्रू आदिवासी लोग 1997 से त्रिपुरा में राहत शिविरों में रह रहे हैं. वे जातीय संघर्ष के कारण पड़ोसी राज्य में पहुंचने के लिए अपनी मातृभूमि मिजोरम से भाग गए थे. अब इनकी संख्या 35 हजार से ज्यादा हो गई है.
पिछले साल जनवरी में समुदाय के प्रतिनिधियों, केंद्र और त्रिपुरा और मिजोरम की सरकारों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कई विस्थापित ब्रू परिवारों को त्रिपुरा में नए घर मिले हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)