जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू, दो लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल बीते जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद और उसके आसपास करीब 500 प्रदर्शनकारी जमा हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली:

मोहम्मद पैगंबर (Prophet Mohamed) पर गई विवादित टिप्पणी के मामले में जामा मस्जिद (JAMA Masjid) में किये गये प्रदर्शन पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने दो गिरफ्तारियां की है. साथ ही इस मामले में 153ए को भी जोड़ा गया है. दरअसल शुक्रवार को राजधानी की जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया था.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक जामा मस्जिद के रहने वाले मोहम्मद नदीम और फहीम को गिरफ्तार किया है. बिना परमिशन प्रदर्शन करने के मामले में पहले पुलिस ने आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज किया था. लेकिन बाद में इस एफआईआर में पुलिस ने आईपीसी 153A यानी साम्प्रदायिक द्वेष को बढ़ावा देना सेक्शन को ऐड किया है. पुलिस अभी बाकी आरोपियों की पहचान में लगी है.

प्रशासन ने कोरोनो वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के बीच बड़े समारोहों और प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद और उसके आसपास करीब 500 प्रदर्शनकारी जमा हुए थे, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें: ED के सामने कल राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस ने बनाई देशव्यापी बड़े विरोध-प्रदर्शन की योजना

पुलिस अधिकारी श्वेता चौहान ने घटना के बारे में बताया था कि मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1,500 लोग जमा हुए थे. जब नमाज शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई, तो कुछ लोग बाहर आकर तख्तियां दिखाने लगे और नारेबाजी करने लगे. बाद में कुछ और लोग भी उनके साथ शामिल हुए और प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़कर लगभग 500 हो गई. अब इसी घटना के संबंध में पुलिस की तरफ से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

VIDEO: पैगंबर विवाद को लेकर हुई हिंसा में 70 नामजद सहित 5 हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध