राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र की कार्यवाही 12 मार्च तक के लिए स्थगित

विधानसभा कार्य सलाहकार समिति की शुक्रवार शाम को हुई बैठक में चार मार्च से 12 मार्च तक कोई बैठक नहीं होने की जानकारी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सदन की अगली बैठक 13 मार्च को होगी.
जयपुर:

राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को 12 मार्च तक के लिये स्थगित कर दी गई. होली के अवकाश के बाद सदन की अगली बैठक 13 मार्च को होगी. इससे पहले प्रस्तावित था कि सदन की कार्यवाही शनिवार चार मार्च तक चलेगी लेकिन इसे शुक्रवार को ही 12 मार्च तक के लिये स्थगित कर दिया गया. इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दावा किया कि सरकार ने विधानसभा घेराव की उसकी घोषणा के दबाव में आकर यह फैसला लिया है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव से कांग्रेस सरकार डर गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान में पेपर लीक से युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड, प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी, बिगड़ी कानून-व्यवस्था इत्यादि मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठाता आया है और आगे भी उठाता रहेगा.

शर्मा ने संवाददातओ से बातचीत में कहा कि युवा मोर्चा ने राजस्थान विधानसभा का कैलेण्डर देखकर ही राजस्थान विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया था लेकिन राजस्थान सरकार ने विधानसभा घेराव से ठीक एक दिन पहले युवा मोर्चा की तैयारी और युवा आक्रोश से डरकर सरकार ने विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

संदीप दीक्षित उप राज्यपाल से मिले, अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच की मांग

शर्मा ने घेराव की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने घेराव से डरकर विधानसभा का सत्र स्थगित किया है लेकिन युवा मोर्चा सरकार की तरह मैदान छोड़कर नहीं भागेगा। शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा अब कल चार मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राजस्थान के लाखों युवाओं की आवाज बनकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा.

उन्होंने बताया कि चार मार्च के विशाल आंदोलन को जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड इत्यादि वरिष्ठ नेता भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सुबह 11 बजे से संबोधित करेंगे.

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा जनता युवा मोर्चा राजस्थान द्वारा आयोजित युवा आक्रोश महाप्रदर्शन मुख्यमंत्री आवास घेराव चार मार्च को… चलो जयपुर.''

Advertisement

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सालासर चूरू में कल अपना जन्मदिन मनाएंगी. भाजपा कार्यालय के बाहर दोनों कार्यक्रमों के पोस्टरों की भरमार है. दोनों कार्यक्रम एक ही दिन तय होने से नेताओं में धड़ेबंदी और कार्यकर्ताओं में असंमजस की स्थिति है.

विधानसभा कार्य सलाहकार समिति की शुक्रवार शाम को हुई बैठक में चार मार्च से 12 मार्च तक कोई बैठक नहीं होने की जानकारी दी गई.

Advertisement

सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि शनिवार चार मार्च से 12 मार्च तक कोई बैठक नहीं होगी. सोमवार 13 मार्च को फिर से विधानसभा की बैठक होगी.

बजट सत्र के पुराने कार्यक्रम के अनुसार, पहले चार मार्च को विधानसभा की बैठक होनी थी.

यह भी पढ़ें-
"कहा गया था- हम आपके फोन को रिकॉर्ड कर रहे हैं, सावधान रहें" : कैम्ब्रिज में राहुल गांधी
BJP ‘शर्म आने वाली हरकतें' बंद करे, तो हम इनकी चर्चा बंद कर देंगे: कांग्रेस

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?