भाई राहुल गांधी के पक्ष में खड़ी हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा, ट्वीट कर कहा, 'क्‍योंकि सबके लिए...'

प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के पहले राहुल गांधी ने 'सबके लिए वैक्सीन अभियान' की शुरुआत करते हुए आज एक वीडियो जारी किया. था. राहुल ने लिखा था कि कोरोना वैक्सीन देश की जरूरत है, इसके लिए अपनी आवाज बुलंद कीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सबके लिए वैक्सीन अभियान के पक्ष में ट्वीट किया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से प्रारंभ 'सबके लिए वैक्‍सीनेशन' मुहिम के समर्थन में ट्वीट किया है. गौरतलब है कि कांगेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि जरूरत के मुताबिक कोरोना वैक्‍सीनेशन (Vaccination) हर किसी के लिए हो. राहुल ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबके लिए वैक्सीन अभियान की शुरुआत की है. राहुल के इस अभियान को लेकर प्रियंका ने भी समर्थन जताया है और ट्वीट किया है.

कोरोना से देश की हालात पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार : 'आम खाना ठीक था, आमजन...'

प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्योंकि सबके लिए वैक्सीन जुमला न बने...क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे...क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है...क्योंकि वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को वैक्सीन देने पर ध्यान लगाए.' अपने इस ट्वीट के साथ उन्‍होंने SpeakUpForVaccinesForAll का हैशटेग का इस्‍तेमाल भी किया है.

Advertisement

राहुल गांधी के PM मोदी पर 'वार' पर BJP का करारा जवाब, रविशंकर प्रसाद बोले, 'राजनेता के रूप में नाकाम..'

Advertisement
Advertisement

Advertisement

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के पहले राहुल गांधी ने 'सबके लिए वैक्सीन अभियान' की शुरुआत करते हुए आज एक वीडियो जारी किया. था. राहुल ने लिखा था कि कोरोना वैक्सीन देश की जरूरत है, इसके लिए अपनी आवाज बुलंद कीजिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षित जीवन जीने का सबको हक है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार मांग कर रही है कि वैक्सीन के लिए 45 साल की उम्र सीमा ख़त्म की जाए और इसके निर्यात पर भी रोक लगाई जाए. देश में कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार हो रहे इजाफे के बीच कई राज्‍यों में कोरोना वैक्‍सीन की कमी की खबरें सामने आई हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्य पहले ही कुछ दिनों का स्टॉक बचे होने की बात कह रहे हैं. राहुल इससे पहले पीएम को लिखे पत्र में कह चुके हैं कि भारत ने वैक्‍सीनेशन में शुरुआती बढ़त हासिल करने के लाभ को गंवा दिया है और अब हम इसमें बेहद धीमी गति से बढ़ रहे हैं. तीन माह में आबादी के एक प्रतिशत से भी कम लोगों का हम पूरा टीकाकरण कर पाए हैं.' कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण चलता रहा तो देश की 75 फीसदी आबादी को टीका लगाने में कई साल लग जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: इस बार Asaduddin Owaisi का क्या है प्लान?| NDTV Election Cafe