किसान पंचायत में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा, 'आपका साथ नहीं छोड़ूंगी, मेरी जान, मेरा धर्म आप हैं'

Priyanka Gandhi Vadra in Bijnor : प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिजनौर में कहा, ये आपके ल‍िए ये कुछ करने वाले नहीं. पीएम अमरीका जा सकते हैं. चीन जा सकते हैं. पाक जा सकते हैं. अपने घर से 3 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने का वक्त नहीं. 

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने संबोधन में कहा, हमारे और आप के बीच भरोसे का रिश्ता है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) ने कृषि कानून (Farm laws) मामले में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)और बीजेपी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सररकार पर करारा प्रहार किया है. बिजनौर में सोमवार को किसान पंचायत को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, 'आप ने अब तक खूब भाषण और शायरी सुनी.मैं यहां भाषण देने नहीं, बातचीत करने आईं हूं.आप हमे बनाते हैं. हमें खड़े करने वाले भी आप हैं. हमारे और आप के बीच भरोसे का रिश्ता है. उन्‍होंने कहा, 'मोदी जी को दो बार क्यों जिताया? इसलिए कि आपके लिए काम करेंगे. पहला चुनाव हुआ. रोजगार को बात हुई. व्यापारी को बढ़ाने की बात हुई. फिर अगला चुनाव आया, किसान और बेरोजगारी की बात की. आय दुगुना करेंगे.असलियत यह है कि उनके राज में कुछ नहीं हुआ. कमाई दुगुनी हुई?? गन्ने का दाम बढ़ाया? यूपी के किसान का वाकया 10 हज़ार करोड़ है.ये ऐसे PM है कि आपका बकाया पूरा नहीं किया. अपने भ्रमण के लिए दो हवाई जहाज़ खरीदे.16 हज़ार करोड़ जहाज़ की कीमत है .जबकि 15 हज़ार करोड़ में देश के पूरे किसान का गन्ना किसान का पैसा लौटा सकते थे.20 हज़ार करोड़ का संसद भवन है. किसान के लिए 15 हज़ार करोड़ नहीं. यही सरकार की नीयत है.जो भगवान का सौदा करता है. इन्सान की कीमत क्या जाने. जो गन्ने की कीमत नहीं दे सकता, वो जान की कीमत क्या जाने. सर्दी से किसान गर्मी की तैयारी कर रहे हैं. मान लेते है कानून किसानों की भलाई के लिए पर किसान मानने को तैयार नहीं. तो वापस क्यों नहीं ले लेते. क्‍या जबरदस्ती भलाई करेंगे.

Priyanka Gandhi ने स्नान के बाद संगम में खुद चलाई नाव, बोलीं- पूरी हुई कामना - देखें Video

प्रियंका ने कहा, जिन्होंने आपको सत्ता दी उनका आदर कीजिए..उनको अपमानित मत कीजिए.नेता अहंकारी हो जाता है. बार बार हुआ है अहंकारी होता है तो देशवासी उसको सबक सिखाता है. वो शर्मिंदा होता है. तब समझता है उसका धर्म क्या था तब समझ आता है. जनता को सबसे पहले रखे.माया में से निकले और उनके समझ में आए इनका धर्म क्या है.7 साल में जो वादे किया पूरा नहीं किया.सिर्फ पूंजीपति मित्रो की मदद की.लगता नहीं आपकी मदद करेंगे.मुझे उम्‍मीद है आप अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे.. हम साथ हैं.कार्यकर्ता साथ है. मै साथ हैं. मेरा भाई राहुल गांधी साथ है. मैं आपका साथ नहीं छोडूंगी.मेरी जान, मेरा धर्म आप हैं.

प्रियंका ने कहा, 'पहले कानून से जमाखोरी की पूरी अनुमति दे दी है.दूसरा कानून प्राइवेट मंडी..खरबपतियों की मंडियां खुलेगी. सरकारी मंडी में आपसे टैक्स..प्राइवेट में टैक्स नहीं. प्राइवेट मंडी जाएंगे..सरकारी मंडी धीरे धीरे बंद. न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था सरकारी में. वो मिलना बंद हो जाएगा. खरबपतियों की मनमर्जी चलेगी. तीसरे कानून में ठेके पर किसानी की बात..खरबपति आ सकता है आपके गांव में आप 10 -15 किसान हो. गन्ना उगाया..बेचने गए याद दिलाया कि 500 रु में खरीदेंगे. उस वक्त वो मना कर देसबसे बड़ा जुल्म है कि कॉन्टैक्ट कर लिया..वो कहता है अब नहीं लेंगे तो आपकी कोई सुनवाई नहीं होगी. अदालत नहीं जा सकते. उन्‍होंने कहा, जो अब तक बिके नहीं. बेच डालेंगे. 

Advertisement

'क्यों डराते हो डर की दीवार से ?' दिल्ली बॉर्डर का फोटो शेयर कर प्रियंका गांधी ने किया कटाक्ष

Advertisement

उन्‍होंने कहा, ये आपके ल‍िए ये कुछ करने वाले नहीं. पीएम अमरीका जा सकते हैं. चीन जा सकते हैं. पाक जा सकते हैं. अपने घर से 3 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने का वक्त नहीं. दुनिया घूम सके..हवाई जहाज खरीदे..किसान से मिलने नहीं गए.आंदोलन जीवी कहकर संसद में आपका अपमान किया. परजीवी..क्या होता है पता है न. कांग्रेस की महासचिव ने कहा, 'मोदी जी पहचान नहीं पाए देशभक्त और देशद्रोही को. हरियाणा के मंत्री का वीडियो...हंस रहे हैं? शहीद के परिवार की बेटी हूं. शहादत को झेलने वाले परिवार होता है. इसका मज़ाक उड़ाने का किसी को अधिकार नहीं. जो किसान आपके दरवाजे पर खड़ा है उसका बेटा सीमा पर खड़ा है. अपमान करने का कोई हक़ नहीं आपको. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया