देश की जितनी बड़ी संस्‍थाएं हैं, सब PM के मित्रों को बेच दी गई हैं : प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका ने फिरोजाबाद मेंकहा, 'जितनी बड़ी-बड़ी संस्थाएं हैं, वह सब प्रधानमंत्री के मित्रों को बेच दी गई हैं. इसका मतलब समझिये. आज आपको सरकारी संस्थानों में आरक्षण मिलता है. जब प्राइवेट नौकरी मिलेगी तो क्या आरक्षण मिलेगा?

Advertisement
Read Time: 16 mins
फिरोजाबाद:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने देश की विभिन्न संस्थाओं और इकाइयों को निजी हाथों में देने को आरक्षण खत्म करने का हथकंडा करार देते हुए बुधवार को कहा कि इससे देश का भला नहीं हो सकता. प्रियंका ने फिरोजाबाद में 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' शक्ति संवाद के दौरान कहा, 'जितनी बड़ी-बड़ी संस्थाएं हैं, वह सब प्रधानमंत्री के मित्रों को बेच दी गई हैं. इसका मतलब समझिये. आज आपको सरकारी संस्थानों में आरक्षण मिलता है. जब प्राइवेट नौकरी मिलेगी तो क्या आपको आरक्षण मिलेगा? यह आरक्षण को भी खत्म करने का एक तरीका है.'उन्होंने कहा कि इसमें देश की भलाई नहीं है क्योंकि सबसे ज्यादा रोजगार इन्हीं संस्थाओं से आते हैं.

UP विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी वाड्रा का 'दीवार' ट्विस्‍ट, 'मेरे पास...'

कांग्रेस महासचिव ने कहा ''लड़की हूं, लड़ सकती हूं कोई खोखला नारा नहीं है. यह सिर्फ वोट हासिल करने का नारा नहीं है. यह नारा है आपको सशक्त करने का, ताकि आप अपनी शक्ति पहचानें. इस चुनाव में अगर आप कांग्रेस पार्टी को सशक्त करेंगे तो आप देखेंगे कि महिलाएं सशक्त होंगी.'महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने की हिदायत देते हुए प्रियंका ने कहा कि देश के हर घर में महिलाएं हैं. अगर वे एकजुट हो जाएं और मन बना लें कि वह अपने देश को बदलेंगी और अपनी राजनीति को भी बदलेंगी तो निश्चित रूप से बड़ा बदलाव आएगा.

मध्यप्रदेश: संकट में किसान, यूरिया और बारिश से हाल बेहाल, 1 रुपये में बिक रही प्याज 

संवाद के दौरान एक छात्रा द्वारा संसद तथा विधानसभाओं में महिलाओं के आरक्षण को लेकर एक पूछे गए सवाल पर प्रियंका ने कहा, 'जब से हमने लड़कियों का मुद्दा उठाया है तब से दूसरी पार्टियां भी अचानक जाग गई हैं. अचानक अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सिर्फ महिलाओं की रैली की. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की. यह क्यों हो रहा है... क्योंकि लोग समझने लगे हैं कि महिलाओं की बहुत बड़ी शक्ति है जिसे नकारा नहीं जा सकता. अगर हम उत्तर प्रदेश में क्रांति लाएंगे तो मैं दावा कर सकती हूं कि संसद भी इसे (महिला आरक्षण) नकार नहीं पाएगी.'

Advertisement

प्रियंका ने केंद्र सरकार की बहु प्रचारित उज्ज्वला योजना के जरिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा 'यह सरकार महिलाओं के हक को नकारती है. सरकार की मानसिकता यही है कि उसने आपको एक गैस सिलेंडर पकड़ा दिया और उसके साथ ही अपनी सारी जिम्मेदारी को समाप्त मान लिया. आप दूसरा सिलेंडर कैसे खरीदेंगी, वह पूछा तक नहीं. वह सोचते हैं कि सिर्फ एक गैस सिलेडर देने से आप सब उनको वोट देंगी. मानसिकता यही है कि महिलाओं को नकारा जा सकता है.'उन्होंने कहा 'कांग्रेस पार्टी की मानसिकता अलग है. हम चाहते हैं कि आप आगे बढ़ें. हमने एक घोषणापत्र बनाया है जिसमें हमने लिखा है कि हम आपके लिए क्या करना चाहते हैं. हम हर जगह महिलाओं के लिए एक अलग व्यवस्था बनाना चाहते हैं ताकि हर जगह महिलाओं को बेहतर तरीके से सुना जा सके.'

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IIT's में आए दिन क्यों बढ़ रहे हैं Students की खुदखुशी के मामले, देखिए ये रिपोर्ट
Topics mentioned in this article