विकास दुबे के एनकाउंटर पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल- अपराधी का अंत हो गया, लेकिन...

विकास दुबे के अचानक से एनकाउंटर की खबर आने के बाद से ही इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठने लगे हैं. कई विपक्षी नेताओं ने कहा है कि इस एनकाउंटर की आड़ में उन सभी लोगों को बचा लिया गया है, जो विकास दुबे की मदद कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रियंका गांधी ने भी विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विकास दुबे एनकाउंटर पर उठ रहे हैं सवाल
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
पूछा- अपराधी को संरक्षण देने वालों का क्या?
लखनऊ:

Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के अचानक से एनकाउंटर की खबर आने के बाद से ही इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठने लगे हैं. कई विपक्षी नेताओं ने कहा है कि इस एनकाउंटर की आड़ में उन सभी लोगों को बचा लिया गया है, जो विकास दुबे की मदद कर रहे थे. सवाल उठ रहे हैं कि इस पूरे मसले में विकास दुबे को राजनीतिक शक्तियों से शह मिलने की बात हो रही थी, वो क्या अब सामने निकलकर आएगी? कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ऐसे ही सवाल किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि अपराधी को संरक्षण देने वालों का अब क्या होगा?

प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, 'अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?'

Advertisement

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस एनकाउंटर के पीछे बड़े राज को छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि 'हादसे में कार पलटी नहीं है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है.'

Advertisement

विकास दुबे पिछले शुक्रवार को कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद जिस तरह एक हफ्ते तक पुलिस को चकमा देकर तीन राज्यों में इधर-उधर फिरता रहा, उसपर सवाल उठाए जा रहे हैं. यहां तक कि उस दिन छापेमारी करने पहुंचे पुलिस दल के लिए जैसी विकास और उसके गुंडों की ओर से दिखी थी, इससे खुद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे हैं. सवाल हैं कि विकास दुबे आखिर कैसे कानपुर से बचते-बचाते दिल्ली-एनसीआर और फिर उज्जैन पहुंच गया, क्या उसे किसी राजनीतिक शक्ति का साथ मिला?

Advertisement

विकास दुबे के रुतबे और कानपुर में उसके इलाके में स्थानीय पुलिस पर उसके प्रभाव के चलते यह पूरा मामला पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है. अब अचानक से हुए इस एनकाउंटर से आशंका है कि पता नहीं जो केस के पीछे की असली कहानी है, वो सामने आएगी या नहीं.

Advertisement

Video: विकास दुबे के एनकाउंटर पर क्या बोले UP के पूर्व DGP?

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: तस्वीरों के जरिए भारतीय सेना ने बताया पाकिस्तान के Airbase कैसे हुए तबाह