प्रियंका गांधी के वायनाड से नामांकन की देखें तस्वीरें, सोनिया-राहुल भी रहे साथ, जानिए मुकाबले में कौन 

Priyanka Gandhi Wayanad Nomination: प्रियंका गांधी ने अपना चुनावी सफर शुरू कर दिया है और आज उसका पहला पड़ाव नामांकन भरने के साथ पूरा कर लिया. जानिए कौन-कौन पहुंचा...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Priyanka Gandhi Wayanad Nomination: प्रियंका गांधी के नामांकन में कांग्रेस अध्यक्ष समेत तमाम नेता पहुंचे.

Priyanka Gandhi Wayanad Nomination:  प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट (Wayanad ByPoll) पर उपचुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. 52 वर्षीय प्रियंका के नामांकन के समय सोनिया (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी दोनों मौजूद रहे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह सीट रायबरेली से भी जीत के बाद छोड़ दी थी और इसी कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. राहुल संसद के लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, जबकि उनकी मां सोनिया राज्यसभा की सदस्य हैं. वायनाड में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

प्रियंका ने औपचारिक रूप से 2019 में राजनीति में प्रवेश किया, जब वह कांग्रेस में महासचिव बनीं. हालांकि, उन्होंने अब तक चुनाव नहीं लड़ा था और खुद को अपने परिवार और पार्टी के प्रचार तक सीमित रखा था. राहुल ने मंगलवार को एक्स में एक पोस्ट में कहा, "वायनाड के लोगों का मेरे दिल में एक विशेष स्थान है और मैं उनके लिए अपनी बहन प्रियंका गांधी से बेहतर प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकता."

Advertisement

प्रियंका और राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने आजादी के बाद से अपने 77 वर्षों में से 54 वर्षों तक भारत पर शासन किया है. इनके पिता, दादी और परदादा उन 54 वर्षों में से 37 से अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रशंसा की और कहा कि वह हमेशा ऐसी व्यक्ति रही हैं, जो अपने परिवार और दोस्तों के लिए कुछ भी त्याग कर सकती हैं और यह गुण उन्हें वायनाड के लिए एक असाधारण सांसद बनाएगा. उनके लिए वायनाड के लोग परिवार की तरह हैं. उसके भाई के रूप में, मैं आपसे उसका समर्थन और रक्षा करने के लिए कहता हूं, जैसा कि आपने मेरे लिए किया है. मैं हमेशा आपके अनौपचारिक सांसद के रूप में वायनाड के साथ खड़ा रहूंगा.

Advertisement

नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा, उनके बेटे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य नेता भी मौजूद थे.उन्होंने कलपेट्टा में जिला कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन से पहले राहुल गांधी और प्रियंका ने केरल के कलपेट्टा शहर में रोड शो किया और जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने मुश्किल समय में अपने भाई का साथ देने के लिए वायनाड के लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा, "सत्य और अहिंसा ने मेरे भाई को प्यार और एकता के लिए भारत भर में 8000 किलोमीटर चलने के लिए प्रेरित किया ... वह आपके समर्थन के बिना ऐसा नहीं कर सकता था ... आप मेरे भाई के साथ तब खड़े थे, जब पूरी दुनिया उनसे मुंह मोड़ रही थी... आपने उसे लड़ते रहने के लिए अपनी ताकत और साहस दिया ... मेरा पूरा परिवार हमेशा आपका ऋणी और आभारी रहेगा. मुझे पता है कि उन्हें आपको छोड़ना पड़ा और मैं वादा करती हूं कि मैं आपके और उनके बीच के बंधन को मजबूत करूंगी.

Advertisement

प्रियंका गांधी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवार नव्या हरिदास और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी से है. हरिदास दो बार कोझिकोड निगम के पार्षद रह चुके हैं. राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनावों में वायनाड से 4.60 लाख के अंतर से जीत हासिल की थी, जो इस साल के आम चुनावों में घटकर 3.64 लाख रह गई. वायनाड लोकसभा सीट सात विधानसभा क्षेत्रों और तीन जिलों वायनाड, मलप्पुरम और कोझिकोड में फैली हुई है. सात विधानसभा क्षेत्रों में से चार पर कांग्रेस नीत यूडीएफ, दो पर माकपा और एक सीट वाम समर्थित निर्दलीय विधायक पीवी अनवर के पास है. जो अब सत्तारूढ़ वाम दल से अलग हो गए हैं और अपनी पार्टी बना चुके हैं.

Advertisement

प्रियंका गांधी के पास कितनी संपत्ति? जानिए वायनाड सीट पर दाखिल हलफनामे में क्या दी है जानकारी

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India