प्रियंका गांधी ने लखनऊ में कुलियों से की मुलाकात, आज ललितपुर में किसान परिवारों से मिलने का कार्यक्रम

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर ललितपुर जाते वक्‍त प्रियंका गांधी ने कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान कुलियों ने जीविका से जुड़ी समस्‍याओं से प्रियंका गांधी को अवगत कराया. प्रियंका गांधी आज ललितपुर में किसान परिवारों से मुलाकात करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर प्रियंका गांधी ने कुलियों से मुलाकात की.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने कमर कस ली है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लखनऊ (Lucknow) के चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्‍होंने कुलियों ने उन्‍हें अपनी समस्‍याओं से अवगत कराया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान सरकारी उपेक्षा के चलते कुलियों पर परेशानी झेलनी पड़ी है. प्रियंका गांधी ने ललितपुर जाते वक्‍त कुलियों से मुलाकात की. ललितपुर में प्रियंका गांधी का किसान परिवारों से मिलने का कार्यक्रम है. 

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर ललितपुर जाते वक्‍त प्रियंका गांधी ने कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान कुलियों ने जीविका से जुड़ी समस्‍याओं से प्रियंका गांधी को अवगत कराया. कुलियों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा के कारण कुलियों पर वार हुआ है. प्रियंका गांधी ट्रेन से ललितपुर के लिए रवाना हुई. ललितपुर में आज प्रियंका गांधी किसान परिवारों से मुलाकात करेंगी. 

बुंदेलखंड में खाद न मिलने के चलते दो किसानों की मौत, प्रियंका ने ट्वीट कर साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

Advertisement

ललितपुर समेत पूरे बुन्देलखंड में खाद की भयंकर किल्लत है. खाद की भयंकर किल्लत के चलते कई किसानों की मौत हो चुकी है. एक किसान तो खाद के लिए लाइन में लगे ही मौत का शिकार हो गया था. 

Advertisement

UP के लिए कांग्रेस की एक और प्रतिज्ञा, प्रियंका गांधी का ऐलान- सरकार बनी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त

Advertisement

बुंदेलखंड में दो किसानों की मौत के मामले में प्रियंका गांधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. उन्‍होंने एक ट्वीट कर कहा था कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करें तो फसल का दाम नहीं, किसान फसल उगाने की तैयारी करें तो खाद नहीं. खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के दो किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है. 

Advertisement

मिशन यूपी के लिए कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा यात्रा', प्रियंका गांधी ने दिखाई हरी झंडी