प्रियंका गांधी ने ‘धर्म संसद’ में दिए ‘‘घृणा भरे भाषण’’ की निंदा की, कड़ी कार्रवाई की मांग

प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) ने हरिद्वार में हाल ही में ‘धर्म संसद’ में कथित तौर पर दिए गए घृणा भरे भाषणों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए शुक्रवार को कहा कि हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और इस तरह के कृत्य संविधान एवं कानून का उल्लंघन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस, नफरत फैलाने और हिंसा भड़काने वाले भाषण के खिलाफ नरिसम्हानंद गिरि की जांच कर रही है 
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) ने हरिद्वार में हाल ही में ‘धर्म संसद' में कथित तौर पर दिए गए घृणा भरे भाषणों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए शुक्रवार को कहा कि हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और इस तरह के कृत्य संविधान एवं कानून का उल्लंघन हैं. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने भी कथित भाषण की आलोचना की और हरिद्वार में आयोजित ‘धर्म संसद' के आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जहां कथित तौर पर मुसलमानों के खिलाफ ‘‘घृणास्पद भाषण'' दिए गए.

प्रियंका गांधी बुलंदशहर और मुरादाबाद में कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन को करेंगी संबोधित

उन्होंने इस संबंध में हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है. हरिद्वार के भाषणों पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘ इस तरह से नफरत और हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.''उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ यह बेहद निंदनीय है कि वे हमारे माननीय पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने और विभिन्न समुदायों के लोगों के खिलाफ हिंसा करने का आह्वान करने के बाद भी यूं ही बच जाएं.'' कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ऐसे कृत्य संविधान एवं कानून का उल्लंघन हैं.

उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित : प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं ने गुरुवार को हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम की निंदा करते हुए उसे, ‘‘घृणा भाषण सम्मेलन'' बताया और उसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.जूना अखाड़ा के यति नरिसम्हानंद गिरि द्वारा ‘धर्म संसद' का आयोजन 17 से 20 दिसंबर तक हरिद्वार के वेद निकेतन धाम में किया गया था. पुलिस, कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काने को लेकर गिरि के खिलाफ जांच कर रही है.

यूपी चुनाव के लिए चित्रकूट में कांग्रेस का 'संवाद कार्यक्रम'

Featured Video Of The Day
Red Sandalwood: Real Life 'Pushpa छाप' तस्करी! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article