'11वीं फेल' बन गई डिप्टी कलेक्टर, प्रियल की यह कहानी फिल्मी है

प्रियल यादव ने बताया कि मैं 10वीं तक की परीक्षाओं में अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करती रही, लेकिन रिश्तेदारों के दबाव के चलते मैंने 11वीं में भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित संकाय चुन लिया था, जबकि ये विषय पढ़ने में मेरी जरा भी रुचि नहीं थी. इस कारण मैं 11वीं की परीक्षा में भौतिकी विषय में फेल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

एक फिल्म आई थी...'12th फेल', फिल्म में कहानी थी प्यार की, हिम्मत और विश्वास की. फिल्म में यह दिखाया था कि जिंदगी में तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव बिलगांव से आने वाले मनोज शर्मा अपनी मंजिल तक पहुंचे हैं और लोगों के लिए प्रेरणा बनते हैं. ऐसी ही एक और कहानी मध्य प्रदेश से आई है. डिप्टी कलेक्टर पद पर चुनी गईं प्रियल यादव के जीवन के संघर्ष की कहानी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है.

मध्यप्रदेश की राज्य सेवा परीक्षा 2021 की प्रावीण्य सूची में छठा स्थान हासिल करके उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) पद पर चुनी गईं. प्रियल यादव के जीवन के संघर्ष की कहानी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हो सकती है. प्रियल यादव जिंदगी की तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए अपनी मुकाम पर पहुंची.

प्रियल यादव की कहानी फिल्म '12th फेल' से मिलती जुलती है. क्योंकि '12th फेल' में यह दिखाया गया है कि परीक्षा में चोरी ने होने के वजह ने मनोज 12th में फेल हो जाता है. यहां प्रियल यादव 11वीं में एक बार फेल हो गई थीं, लेकिन इस नाकामी से मायूस होने के बजाय उन्होंने पढ़ाई में कड़ी मेहनत का रास्ता अख्तियार किया, जिसके बूते वह राज्य सेवा परीक्षा में लगातार तीसरी बार चुनी गई हैं.

पहले भी सफलता हासिल कर चुकीं है प्रियल यादव
यह पढ़ाई के दौरान उनकी 'जिंदगी की पहली और आखिरी नाकामी' थी. प्रियल यादव ने बताया कि वह राज्य सेवा परीक्षा 2019 में 19वां स्थान हासिल करके जिला पंजीयक के पद पर चुनी गई थीं. उन्होंने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2020 में उन्होंने 34वां स्थान प्राप्त किया था और सहकारिता विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर उनका चयन हुआ था.

प्रियल फिलहाल इंदौर में जिला पंजीयक के रूप में पदस्थ हैं और उनकी आंखों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में आने का सपना है. उन्होंने कहा कि वह राज्य में डिप्टी कलेक्टर के रूप में काम करते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं.

मुझे पढ़ने की पूरी आजादी मिली: प्रियल यादव
सूबे के हरदा जिले की रहने वाली प्रियल यादव ने बताया कि उनके पिता खेती-किसानी करते हैं और मां गृहिणी हैं. उन्होंने कहा,‘‘मैं ग्रामीण इलाके की रहने वाली हूं, जहां लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाती है, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझ पर जल्दी शादी करने का दबाव नहीं बनाया और मुझे पढ़ने की पूरी आजादी दी.''

Advertisement

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 2021 की राज्य सेवा परीक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार शाम घोषित किया. एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पदों पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों में क्रमश: अंकिता पाटकर, अमित कुमार सोनी, पूजा चौहान, मनीषा जैन, प्रियांक मिश्रा, प्रियल यादव, आशिमा पटेल, रितु चौरसिया, सृजन श्रीवास्तव और ज्योति राजोरे शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article