रविवार और सोमवार को एक बार फिर गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट (BJP Star Campaigners List) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रविवार और सोमवार को एक बार फिर गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभाओं के बाद उनकी जनसभाओं की संख्या 24 हो जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार और सोमवार को एक बार फिर गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. वह दूसरे दौर के मतदान वाली सीटों पर प्रचार करेंगे. यह प्रधानमंत्री का गुजरात का तीसरा दौरा होगा.

प्रधानमंत्री का पहला दौरा तीन दिनों का और दूसरा दो दिनों का था. तीसरे दौरे में भी प्रधानमंत्री दो दिन गुजरात में रहेंगे. इस दौरान वह आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी रविवार 27 नवंबर को पौने चार बजे खेड़ा में जनसभा करेंगे. पौने छह बजे नेतरांग में पीएम मोदी की जनसभा होगी. शाम साढ़े सात बजे सूरत में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी रात के समय सूरत में ही रुकेंगे और पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे. सोमवार को फिर प्रधानमंत्री की चार सभाएं होंगी. सवा एक बजे पलटाना में जनसभा होगी तो पौने चार बजे अंजार में जनसभा का कार्यक्रम है. साढ़े पांच बजे जामनगर ग्रामीण में जनसभा होगी तो शाम साढ़े सात बजे राजकोट में प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस तरह प्रधानमंत्री की गुजरात में कुल 24 सभाएं हो जाएंगी.

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट (BJP Star Campaigners List) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें-

"जमीनी स्थिति खतरनाक" : चुनाव आयोग पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
ब्रिटेन में घर बनाने की योजना पर अपनी ही पार्टी में घिरे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, झेलनी पड़ रही बगावत
सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो : खाना खाते दिखे, कोर्ट में कहा था-"छह महीने से अन्न का एक दाना नहीं खाया"

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों को चिह्नित कर भेजा रहा है वापस | Top 25 Headlines Of The Day