प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को बिहार और झारखंड के दौरे पर, जानें पूरा कार्यक्रम

बेतिया में पीएम करीब बीस हज़ार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मंच साझा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पीएम मोदी बिहार और झारखंड के दौरे पर
  • कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
  • जनसभा को भी संबोधित करेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को बिहार और झारखंड के दौरे पर होंगे. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी बिहार के बेतिया और झारखंड के धनबाद में रैली करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी पहले सुबह साढ़े दस बजे झारखंड के धनबाद जाएंगे. वहां सिंदरी में खाद कारख़ाने का शुभारंभ करेंगे. साथ ही कई अन्य सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद बिहार के लिए रवाना हो जाएंगा और दोपहर डेढ़ बजे तक बेतिया पहुंचेंगे.

बेतिया में पीएम करीब बीस हज़ार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मंच साझा करेंगे.

महत्वपूर्ण बात ये है कि अभी तक पीएम मोदी पटना के गांधी मैदान से लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करते आए हैं. यह पहली बार है जब वे बिहार में बेतिया से इसकी शुरुआत कर रहे हैं.

जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एकबार फिर से पाला बदलने के बाद कल रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कुमार ने ‘महागठबंधन' और विपक्षी दलों के ‘इंडिया' गठबंधन से संबंध विच्छेद करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर राज्य में नयी सरकार बनाई.

लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एकबार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए हैं. नीतीश कुमार ने कल राजग के साथ फिर से बिहार में सरकार बनाई है और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी थी और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

ये भी पढ़ें-  Analysis: बिहार में BJP का 'मिशन-40', नई सरकार के जरिए 'मंडल-कमंडल' के समीकरण को साधने की तैयारी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Amit Shah ने सदन में Vande Mataram के मुद्दे पर Congress को घेरा | Parliament Winter Session