चीन के साथ रिश्ते अहम, सीमा विवाद पर तत्काल चर्चा जरूरी : US मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजवीक  (Newsweek) को दिए गए एक खास इंटरव्यू में उनके नेतृत्व में हुई भारत की आर्थिक प्रगति, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास, पर्यावरण से जुड़े मामलों, चीन के साथ भारत के रिश्ते और कथित तौर पर प्रेस की स्वतंत्रता में कटौती किए जाने के अलावा मुसलमानों को साथ लेकर नहीं चलने जैसे आरोपों के जवाब दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका के मशहूर वीकली मैगजीन Newsweek के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए चीन के साथ रिश्ते महत्वपूर्ण और अहम हैं. मेरा मानना ​​है कि हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से चल रही स्थिति को लेकर बातचीत करनी चाहिए. ताकि विवादों को पीछे छोड़ा जा सके. भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध न केवल हमारे दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आशा और विश्वास है कि राजनयिक और सैन्य स्तरों पर सकारात्मक और रचनात्मक द्विपक्षीय जुड़ाव के माध्यम से, हम अपनी सीमाओं पर शांति और स्थिरता बहाल करने और बनाए रखने में सक्षम होंगे. 

पाकिस्तान के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है. भारत ने हमेशा अपने क्षेत्र में आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने की वकालत करता रहा है. इमरान खान की कैद के बारे में पूछे जाने वाले सवाल पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करूंगा. 

पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर रखे विचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजवीक  (Newsweek) को दिए गए एक खास इंटरव्यू में उनके नेतृत्व में हुई भारत की आर्थिक प्रगति, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास, पर्यावरण से जुड़े मामलों, चीन के साथ भारत के रिश्ते और कथित तौर पर प्रेस की स्वतंत्रता में कटौती किए जाने के अलावा मुसलमानों को साथ लेकर नहीं चलने जैसे आरोपों के जवाब दिए.

भारत जल्दी ही दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: PM
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास अपने वादों को पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. यह लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि वे ऐसे वादे सुनने के आदी थे जो कभी पूरे नहीं होते थे. हमारी सरकार ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" के आदर्श वाक्य के साथ काम किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोगों को भरोसा है कि अगर हमारे कार्यक्रमों का लाभ किसी और को मिला है तो उन तक भी पहुंचेगा. लोगों ने देखा है कि भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब देश की आकांक्षा है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित
Topics mentioned in this article