पीएम मोदी आज करेंगे देश के सबसे बड़े 'ड्रोन महोत्सव' का उद्घाटन, कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में दिग्गज नेता नरेंद्र तोमर , ज्योतिरादित्य सिंधिया , गिरिराज सिंह और अश्विन वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. ड्रोन महोत्सव में 70 एग्जिबिटर अपने ड्रोन तकनीक को डिस्प्ले कर रहे हैं और 1600 डेलिगेट हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ड्रोन महोत्सव का शुभारंभ आज
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ड्रोन महोत्सव का शुभारंभ करने जा रहे हैं. ये ड्रोन महोत्सव 27 मई से 28 मई तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में नरेंद्र तोमर , ज्योतिरादित्य सिंधिया , गिरिराज सिंह और अश्विन वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. ड्रोन महोत्सव में 70 एग्जिबिटर अपने ड्रोन तकनीक को डिस्प्ले कर रहे हैं और 1600 डेलिगेट हिस्सा लेंगे.

आत्मनिर्भर भारत के तहत भविष्य की ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा प्लेटफ़ॉर्म माना जा रहा है.  एग्रिकलचर , माइनिंग, इंफ़्रास्ट्रक्चर, सर्वेलांस , इमरजेंसी रेंसपॉंस , ट्रांसपोर्टेशन , जीओ मैपिंग , डिफ़ेंस और लॉ इंफ़ोर्समेंट में ड्रोन एक बड़ी भूमिका निभाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी में देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव के दौरान किसान ड्रोन चालकों से बातचीत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री ड्रोन परिचालनों के साक्षी भी बनेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 27 मई को पूर्वाह्न 10 बजे देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान ड्रोन चालकों से भी बातचीत करेंगे, खुले में ड्रोन के परिचालन के साक्षी बनेंगे और ड्रोन प्रदर्शनी केन्द्र में स्टार्टअप के साथ भी संवाद करेंगे.

ये भी पढ़ें: “केरल सरकार की कार्रवाई से हो रही चरमपंथियों की मदद”; हेट स्पीच मामले में पीसी जॉर्ज की गिरफ्तारी पर केसी वेणुगोपाल का बयान

इसमें सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप से जुड़े 1,600 से अधिक लोग भाग लेंगे. बयान के अनुसार, 70 से अधिक प्रदर्शक (एक्जीबिटर्स) प्रदर्शनी में ड्रोन के विभिन्न इस्तेमालों के संबंध में जानकारी देंगे. बयान में कहा गया कि इस महोत्सव में डिजिटल माध्यम से ड्रोन पायलट प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे, उत्पादों का उद्घाटन होगा, पैनल चर्चाएं होंगी. साथ ही मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी की प्रतिकृति दिखाई जाएगी.

VIDEO: जम्मू कश्‍मीर : सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग एनकाउंटर में 4 आतंकियों को किया ढेर | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sanjay Raut के बंगले की दो लोगों ने रेकी की, Police जांच में जुटी