प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई खेलों के पदक विजेताओं की तारीफ की

एशियाई खेलों में पुरुषों की कॉक्स एट टीम के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री ने टीम द्वारा समन्वय, शक्ति और कौशल के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की और इसके सदस्यों के उनके भविष्य के प्रयासों में सफल होने की कामना की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रधानमंत्री मोदी ने नौकायन में लगातार मिल रही सफलता पर खुशी जताई.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों में विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले एथलीटों की सराहना की. उन्होंने भारत के लिए एशियाई खेलों में पहला रजत पदक जीतने के लिए लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स टीम की तारीफ की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की शानदार जोड़ी को बधाई देते हुए उनके राष्ट्र की भावना और ताकत का प्रतिनिधित्व करते हुए निरंतर गौरव की ओर बढ़ने की कामना की.''

बयान के मुताबिक, मोदी ने एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल करने के लिए निशानेबाज रमिता जिंदल, मेहुली घोष और आशी चौकसे की भी सराहना की.

उन्होंने कहा, ‘‘यह रजत पदक आपकी मेहनत और समर्पण का फल है. आइए इस गति को बनाए रखें और एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करना जारी रखें.''

एशियाई खेलों में पुरुषों की कॉक्स एट टीम के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री ने टीम द्वारा समन्वय, शक्ति और कौशल के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की और इसके सदस्यों के उनके भविष्य के प्रयासों में सफल होने की कामना की.

एशियाई खेलों में यह रोइंग में भारत का दूसरा पदक था। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने 10 मीटर एयर राइफल महिला (व्यक्तिगत) स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए निशानेबाज रमिता जिंदल की तारीफ की.

उन्होंने जिंदल की एकाग्रता और उत्कृष्टता हासिल करने की इच्छा का उल्लेख किया और उन्हें अपने खेल में और अधिक ऊंचाइयां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने नौकायन में लगातार मिल रही सफलता पर खुशी जताई. उन्होंने पुरुषों की कॉक्सलेस पेयर रोइंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए बाबूलाल यादव और लेख राम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘अपने प्रयासों और अथक दृढ़ संकल्प से, आपने कई युवा भारतीयों की आकांक्षाओं को मंच तक पहुंचाया है.''

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10
Topics mentioned in this article