प्रधानमंत्री राजस्थान, कर्नाटक और त्रिपुरा के दौरे पर जाने वाले हैं. चुनावी राज्य कर्नाटक में प्रधानमंत्री का इस महीने का दूसरा दौरा है. त्रिपुरा में पीएम चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 12 फरवरी को राजस्थान जाएंगे. दोपहर तीन बजे दौसा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे दिल्ली और जयपुर का सफर आसान हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे. सुबह साढ़े नौ बजे कर्नाटक के येलाहांका में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे. दोपहर ढाई बजे अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर विपक्ष पर जमकर तंज कसे. अपने ऊपर लग रहे आरोपों का खुलकर जवाब दिया. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, कांग्रेस और राहुल गांधी का नाम लिए बिना कई नसीहतें भी दीं. साफ जाहिर है कि प्रधानमंत्री विकास पर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
तुर्की और सीरिया में भूकंप से 15,000 से अधिक लोगों की मौत, तुर्की के राष्ट्रपति ने माना-"बेशक, कमियां हैं"
नोएडा में रोडवेज की बस ने होंडा मोटर कंपनी के कर्मचारियों को कुचला, 4 की मौत, 3 घायल
"बहादुर लड़की": सीरियाई लड़की के भाई को बचाने के वायरल वीडियो पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख